1100 साल पुराने शिव मंदिर में घंटी चढ़ाने से होती है पूर्ण मनोकामना, आइये जानते है इस मंदिर की मान्यता से जुड़ी कहानी

Written by News Desk

Published on:

1100 साल पुराने शिव मंदिर में घंटी चढ़ाने से होती है पूर्ण मनोकामना, आइये जानते है इस मंदिर की मान्यता से जुड़ी कहानी, इस मंदिर पर हर वर्ष छठ मेले का आयोजन होता है। मान्यता है कि यहां शिवलिंग प्रकट हुआ था। मंदिर में घंटा चढ़ाकर लोग सुख-शांति की कामना करते हैं। पाबला गांव में बाबा बैद्यनाथ पवित्र धाम 1100 वर्ष पूर्व स्थापित हुआ था. इस गांव की स्थापना भी तभी हुई थी. यह गांव बागपत के मुख्य शहर से यहां आकर बसा था.

ये भी पढ़े- बम्पर कमाई के लिए जल्द शुरू करे चॉकलेट का बिजनेस, महीनों मे बन जाएंगे लखपति, देखे पूरी डिटेल!

गांव पाबला में छठ मेले के दौरान दंगल का भी आयोजन किया जाता है ।दंगल का उद्घाटन मुख्य अतिथि देशभक्त सेना ट्रस्ट के चेयरमैन मनोज वशिष्ठ और राजकुमार गुर्जर ने पहलवानों के हाथ मिलाकर किया था। पाबला गांव में छठ मेले में गांव के मनोरंजन के लिए गायन गीत संगीत का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा समेत अन्य स्थानों से कलाकार गांव का काफी मनोरंजन करते है।

शिव मंदिर की कहानी

बागपत के पाबला गांव में प्राचीन 1100 वर्ष पुराना शिव मंदिर है. इस मंदिर की स्थापना गांव वालो द्वारा कराई गई थी.यहां एक चमत्कारी पत्थर जमीन के अंदर से निकला था, जिसके बाद गांव वालो ने यहां पर भव्य शिव मंदिर बनवा दिया मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की मन्नत जरूर पूरी होती है.यहां देश के प्रत्येक कोने से व्यक्ति मंदिर के दर्शन को पहुंचते हैं.

पाबला गांव में बाबा बैद्यनाथ पवित्र धाम 1100 वर्ष पूर्व स्थापित हुआ था.इस गांव की स्थापना भी तभी हुई थी. यह गांव बागपत के मुख्य शहर से यहां आकर बसा था. उस समय यहां काफी झाड़ झुंड हुआ करते थे, जिनमें एक गाय प्रतिदिन जाकर खड़ी होती थी और उसका दूध निकलना प्रारंभ हो जाता था.ये कुछ दिन तक रोज यहीं होता रहा। तब वहाँ से गुजरते वक्त ये चमत्कार किसी ने देखा

ये भी पढ़े- Low Investment Business: कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कीजिये सभी जगह चलने वाले बिजनेस, जो सवार देगा आपकी ज़िन्दगी को…

देश के प्रत्येक कोने से आते हैं शिव भक्त

गांव वालों ने जब वहां पर पहुंच कर देखा, तो वहां एक पत्थर जमीन से निकला था. कुछ अन्य गांव के लोगों ने उस पत्थर को वहां कहींऔर ले जानें की बहुत कोशिश की लेकिन पत्थर को नहीं हिला नहीं सके. इस चमत्कारी पत्थर को देखने के बाद गाव वालों ने यहां पर भगवान शिव के भव्य मंदिर का निर्माण करा दिया। बागपत के पाबला गांव में स्थित इस मंदिर पर देश के प्रत्येक कोने से लोग पहुंचते हैं ऐसा कहा जाता है की यहाँ आराधना करने और घंटी चढ़ने से यहाँ मांगी गई हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है.तब से ये मंदिर एक प्रसिद्द मंदिर बन गया और इस मंदिर को देखने के लिए दूर से लोग आने लगे।

Related Post

Leave a Comment