Kaam Ki Baat: अगर आपकी चाँदी की पायल काली हो गयी है तो आप उन्हें बिना रगड़े ही घर पर साफ कर सकते है जाने इन टिप्सों के बारे में, आप जो रोज डेली पायल और बिछिया पहनती है और बह काली पड़ गयी है और आप सोचती होंगी की किस तरह से उन्हें चमकाया जाये और साथ में आपको यह भी डर लगता है की अगर आप उसे सुनार सके पास ले जायेंगे तो आप की पायल में से चाँदी को सफाई करते हुए न गिरा ले परेशांन हो हम उसके लिए घर पर ही चाँदी की पायल साफ की जाती है और आइये आपको इस आर्टिकल के माधयम से बताते है और ऐसा भी नहीं है की आप सिर्फ पायल ही साफ कर सकती है आप चाहे तो चाँदी से बना हुआ किस भी सामान को साफ़ कर सकती है
Also Read – पेट्रोल खर्चे जितनी लागत में शुरू करे ये अनोखा बिजनेस कमाई इतनी की बन जाओगे छोटे अम्बानी
करे चांदी की पायल और समान को
आप लोग जब भी चाँदी के बर्तन या फिर ज्वैलरी को खरीदकर लेट है तब तक बह बहुत ही ज्यादा सुन्दर लगते है और साइन करते है लेकिन इस्तेमाल होते रहने से धीरे-धीरे इनका रंग काला होने लगता है। तब आइये जानते हैं आप इसे बिना मेहनत के कैसे साफ कर सकते हैं। जिससे पहले की तरह है नया दिखने लगे। इसके लिए यहां पर हम आज सिल्वर फॉयल का इस्तेमाल करने वाले हैं। आईए जानते हैं सिल्वर फॉयल से कैसे चांदी की चीज साफ की जा सकती है।
जाने कैसे करे चांदी की चीजे को साफ़
आज हम पको सिल्वर फॉयल से चंडी की ज्वेलरी और बर्तनो को साफ करने के बारे में बताते है आपको करना क्या है देखिये सिल्वर फॉयल की मदद से चांदी की चीज साफ करने के लिए सबसे पहले आपको गैस पर एक कढ़ाही चढ़ानी होगी औरउसके बाद पानी गर्म होने पर सिल्वर फाइल को टुकड़ों में करके डाल देना है और फिर पानी उबलने के बाद इसमें चांदी की चीजों को भी डाल देना है। और इसमें आपको सेंधा नमक और बेकिंग सोडा भी डालना होगा और फिर अच्छे से उबाल आने के बाद धीरे-धीरे चांदी का रंग पहले जैसा सफेद होने लगेगा।और इसके बाद चांदी की चीजों को पानी से बाहर निकाल कर सॉफ्ट कपड़े से उसे पोंछकर साफ कर लेंगेऔर इस तरह आप देख सकते है, इसमें आपको कोई मेहनत नहीं करनी है अपने-आप चांदी की गंदगी निकल जायेगी।