किसानों के लिए लाभदायक होगी यह खेती, कमाई भी होगी ताबड़तोड़ देखे खेती करने का तरीका

Written by Karara Jawab

Published on:

Kheti Kisani: किसानों के लिए लाभदायक होगी यह खेती, कमाई भी होगी ताबड़तोड़ देखे खेती करने का तरीका, अभी गर्मी का सीजन शुरु हो गया है और आज हम आपको गर्मी के सीजन की फसल के बारे में बताने जा रहे है जिससे बहुत ही ज्यादा किसानो को फायदा होगा और आप इसे खेती को अच्छा पैसा भी कम सकते है और नीबू क ऐसा फल जिसका गर्मी की सीजन में खाने बहुत ही ज्यादा होते है क्योकि ज्यातर लोग गर्मी के सीजन में शर्वत पीना पसंद करते है और नीबू से अचार भी बनाया जाता है और यह अधिकतर किचन में बहुत से काम आता हैऔर इसलिए मार्किट में इसकी ऐसी खासी डिमांड बनी हुई है और इसलिए आप जाने खेती को करने के बारे में और नीबू सेहत के लिए बहुत ज्यादा अच्छा होता है

Also Read – Business Idea: घर से यह बिजनेस करना होगा बेस्ट ऑप्शन, कमाई इतनी की ऑनलाइन चलेगा व्यापार

जाने नींबू की खेती का सही समय

यहा पर आपको बता दे की भारत में नींबू के पौधों की रोपाई के लिए सही समय जून और अगस्त का महिना जो की सबसे उचित माना जाता है क्योंकि यह मानसून का समय होता है. इसी कारण, बारिश मानसून के मौसम में इसके पौधे अच्छे से विकास करने लग जाते है। पौधे रोपाई के 3 से 4 साल बाद, नींबू का पौधा उत्पादन के लिए तैयार हो जाता है। और इस फसल को करने के लिए आपको एक ही बार लागत कारना होता है और फिर यह हर फल देती है और जिससे आपको अच्छा खासा मुनाफा होता है

जाने नींबू की उन्नत किस्में के बारे में

आज हम आपको उन उन्नत किस्मो के बारे में बताते है जो की अच्छी पैदावार भी दे जिससे अच्छी कमाई हो सके देखे इन किस्मो के बारे में कागजी नींबू, और विक्रम या पंजाबी बारहमासी और साई सरबती,पी.के.एम-1 और चक्रधर अदि फसल यह अच्छी उपज देती है तो इन फसल की किस्मो को ध्यान में रखते हुए खेती करे तो जिससे होगा बम्पर मुआफ़ा

कैसे करे नीबू की यह खेती

यदि आप भी नींबू की खेती करने के बारे में सोच रहे है तो हम आपको बता दे की नींबू की खेती में पर्याप्त मात्रा में पानी की जरूरत होती है। और इस पौधा को लगाने के लिए एक फिट गहरा खोजना होता है और जिसमे की हम उस पौधे के अनुसार सारी सामग्री को उसमे डाल सके और इस गड्ढ़े में पानी डालकर छोड़ दें।और फिर जब पानी सूख जाए, तो पौधा लगाने के लिए उसमें मिट्टी का प्रयोग करे। और पौधे के चारों तरफ से घेरा बनाकर एक कियारी बनाएं। इसके बाद पौधे के जड़ में हमेशा पानी का प्रयोग करें।

अब यहा से जाने नींबू की खेती से मुनाफा के बारे में

वैसे तो इस खेती को करना फायदे का सोदा है और इस खेती को करने से किसानो को अच्छे दाम मिल रहे है और मार्किट में 50 से 60 रुपए किलो बिकता है और इसका अचार तैयार करने के बाद मार्केट में आसानी से 250 रुपए किलो मिल जाता है. कम मसाले से अचार को बना सकते है। और इसकी मार्केट में अच्छी कीमत मिल जाती है। नींबू के पेड़ पर फल साल में दो बार लगते है। जिससे हम अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

Related Post

Leave a Comment