Business Idea: खाली पिली बैठे है तो शुरू करे यह बिजनेस, मुनाफा इतना की बोलोगे अच्छा हुआ नौकरी नहीं की, अगर आप भी घर पर फालतू बैठे हुए है तो आप यह कम निवेश वाला बिजनेस को घर से ही श्री कर सकते है और यह बिजनेस तो सालो साल चलता है और फूलो की मांग तो मार्केट में हमेशा ही बनी रहती है तो आपसे बात कर रहे फूलो के बिजनेस के बारे में ,योकि इस बिजनेस को करने से बड़ा तगड़ा मुनाफा होता है तो आइये आपको इस आर्टिकल में आपको इस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारिया देते है
Also Read – ऑटोसेक्टर में Kia की कारों ने मचाया हुड़दंग, बेच डाली इतनी सारी कार
कैसे शुरू करे फूलो का बिज़नेस जनिये
अगर आप भी इस बिज़नेस को शुरू करने के बारे में प्लान कर रहे है तो हम आपको बता दे की फूल बेचने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अधिक पैसा लगाने की जरूरत नहीं होती हैऔर आप यह काम लगभग 15 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि इसके लिए आपको ज्यादा महंगे सामान की जरूरत नहीं होती है। और फूलों को रखने के लिए डीप फ्रीजर, फूलों को काटने, बांधने और गुलदस्ता आदि बनाने के लिए भी कुछ सामनो को खरीदना होता है।और फूल आपको रोज डिमांड के हिसाब से ताजे ही लाने होते है। इसलिए इन पर भी एक साथ आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ते है।
किस जगह पर शुरू करे इस बिजनेस को
आपको यह पर बता दे की इस बिजनेस को ऐसी जगह पर करना चाहिए जहा पर इसकी बिक्री बड़ाई आसानी से हो सके जैसे की अगर आपकी दुकान मंदिर, कार डेकोरेशन करने वाली मार्केट या ऐसी जगह के नजदीक होगी, जहां ऑफिस ज्यादा हैं, तो आपकी बिक्री ज्यादा होने की आशंका ज्यादा बढ़ जाती है। और आपको किस फूल की डिमांड कब ज्यादा रहती है, इस बात को आपको ज्यादा ध्यान रखना पड़ेगा. अगर आप सीधे किसान से फूल लाएंगे तो आपका खर्च कम होगा. मंडी से फूल तुलनात्मक रूप से थोड़े महंगे होते है।
किस तरह से बिक्री करे
आपकी जानकारी के लिए बता दे की आप इन फूलो का बिजनेस ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तहर से कर सकते है और आप इन जगह से भी अपना कनेक्ट बनाकर भी इस बिजनेस को बड़ी आसानी से कर सकते है जैसे की मंदिर, कार डेकोरेशन, फंक्शन में साज-सज्जा के लिए अब फूलों का उपयोग ज्यादा हो रहा है. ऐसे में आप मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं, मैरिज प्लानर्स और कार डेकोरेशन करने वालों को फूल बेच सकते हैं. जो शादी या अन्य ऐसी ही आयोजनों का प्रबंधन करते हैं. क्योंकि, सजावट में फूलों की काफी आवश्यकता होती है. अगर ये आपके ग्राहक बन गए तो आप बहुत सारे फूल बेच पाएंगे, जिससे आपको अच्छी कमाई होगी.
जाने फूलो के बिज़नेस में कितनी होगी कमाई
आमतौर पर ऐसा देखा जाता है की फूलों के दाम उसके क्वालिटी के अनुसार अलग-अलग होते हैं. जैसे गुलाब और गेंदा के फूल की कीमत भी अलग होती है। किसानों से जिस भाव में फूल खरीदे जाते हैं, उससे लगभग दोगुने से ज्यादा भाव में ये बाजार में बिक जाते हैं. अगर कोई फूल 3 रुपये का खरीदा गया है तो उसे बाजार में 7-8 रुपये में आसानी से बेच सकते है. कुछ महंगे फूलों में कमाई और भी ज्यादा होती है. फूलों के बिजनेस से कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस तरीके से बेच रहे है. जितनी ज्यादा बिक्री होगी, आपकी ज्यादा आपकी कमाई होगी।