Ram Nam Ke Fayde: मात्र ‘‘राम’’ नाम का जप करने से होते है हर दुख-दर्द दूर, जीवन मे होता है सुख-सौभाग्य का वास

Written by News Desk

Published on:

Ram Nam Ke Fayde: मात्र ‘‘राम’’ नाम का जप करने से होते है हर दुख-दर्द दूर, जीवन मे होता है सुख-सौभाग्य का वास। हमारे शास्त्रों में अलग-अलग मंत्र अलग-अलग उद्देश्यों के लिए बताए गए हैं। परन्तु हमारे शास्त्रों में एक ही उपाय या मंत्र ऐसा है जो आदमी की सभी इच्छाएं पूरी कर देता है.मात्र भगवान राम का नाम जपने मात्र से ही भक्तों के दुख-दर्द दूर हो जाते हैं

शास्त्रों में अलग-अलग उद्देश्यों के लिए अलग-अलग मंत्र तथा उपाय बताए गए हैं। जैसे कि गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र, नवार्ण मंत्र इसी तरह के कुछ उदाहरण हैं। लेकिन इनका प्रयोग केवल गुरु से दीक्षा लेकर गुरु के आशीर्वाद लेने के बाद ही करना चाहिए। तभी ये पूर्ण फलदायी सिद्ध होते हैं, वरना एक गलती पर भी भारी नुकसान सहना पड़ सकता है.
हिंदू शास्त्रों में भगवान राम के नाम का विशेष महत्व है.कहते हैं कि मात्र भगवान राम का नाम जपने मात्र से ही भक्तों के दुख-दर्द दूर हो जाते हैं. हमारे शास्त्रों मे भगवान श्री राम का नाम 108 बार जपने के बहुत से लाभ बताये है चलिए जानते है.

ये भी पढ़े- Ayodhya में रामलला की तीनों मूर्तियां होंगी स्थापित, गर्भगृह समेत इन जगहों पर होगी मूर्ति स्‍थापना…

”राम नाम” का जप

गोस्वामी तुलसीदासजी ने रामचरितमानस की रचना की है ‘कलयुग केवल नाम अधारा, सुमिर सुमिर नर उतरहिं पारा।’ यानि आप जिस भी उद्देश्य के लिए नाम जप करना चाहते हैं, आप कर सकते हैं। पर एक बात का ध्यान रखना है यदि सच्चे विश्वास और श्रद्धा के साथ शुभ कार्य किया जाए तो ही सफलता मिलती है। इसलिए नाम जपते समय या भक्ति के समय मन में कभी भी कोई शंका नहीं रहना चाहिए।

”राम नाम”की शक्ति

हमारे शास्त्रों मे राम जी के नाम की बहुत महिमा है गोस्वामी तुलसीदासजी कहते है राम नाम का जाप करने से व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक परेशानी दूर हो जाती है सिर्फ राम का नाम बोलने पर ही शरीर में पूरे ब्रह्मांड की शक्तियां समाहित ही जाती हैं.वेदों मे,शास्त्रों मे बताया गया है कि ‘रा’ बोलते समय मुख खोलने और ‘म’ बोलते समय मुख बंद करने से ही यह शक्तियां शरीर में संचारित होने लगती हैं.

ये भी पढ़े- साल में एक ही बार होते है इस अद्भुत शिवलिंग के दर्शन, यहाँ के कुंड में नहाने से होते हैं शारीरिक-मानसिक रोग दूर

राम नाम के जाप के चमत्कार

यदि व्यक्ति स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से जूझ रहा है, और वो नियमित रूप से विश्वास से राम नाम का जाप कर रहा है जल्द ही व्यक्ति की निरोगी काया होती है वहीं,अगर आप राम दरबार का स्मरण करते हैं और 108 बार जप करते हैं, तो इससे जीवन की सभी कठिनाइयों से मुक्ति मिलती है सभी पाप कट जाते है नियमित रूप से विश्वास से जप से व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य जैसे- ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन और एंग्जाइटी जैसी समस्याओं को भी ठीक किया जा सकता है ऐसा कहा जाता हैं कि लगातार 3 माह ”राम नाम” का जप करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं.

पुराणों के अनुसार, राम नाम का जाप करने से व्यक्ति को मृत्यु के बाद बैकुंठ की प्राप्ति होती है.साथ ही, तो लोग राम नाम का स्मरण करते हैं, उन्हें सकारात्मकता ऊर्जा का वास होता है और मन में शांति बनी रहती है अच्छे विचार आते है मान्यता है कि राम जी का नाम लिखकर पर्स में रखने मात्र से ही धन वृद्धि होती है साथ ही सभी ज्योतिषीय दोष दूर होते हैं. शनि और मंगल के अच्छे प्रभाव जीवन मे मिलते हैं.

डिस्क्लेमर=यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।

Related Post

Leave a Comment