घर के आँगन में खुटा थोक कर करे इस खास नस्ल की भैंस का पालन, देगी इतना दूध की दुहते-दुहते थक जाओगे, जानिए डिटेल

Written by News Desk

Published on:

Murrah Breed of Buffalo: आज के समय में युवाओ के बिच में डेरी फार्मिंग का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है, क्योकि इन दिनों डेयरी के बिजनेस में जबरदस्त कमाई हो रही है, जिसको देखते हुए अब लोग इस बिजनेस में उतर रहे है, अगर आप भी पशुपालन कर डेरी फार्मिंग का व्यवसाय शुरू करना चाहते है, तो आज हम आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर लेकर आये है, जिससे आप इस बिजनेस में जबरदस्त कमाई कर सकते है। आज हम आपको भैंस की दुधारू नस्ल के बारे में बता रहे है, जिसका पालन कर आप जबरदस्त कमाई कर सकते है।

सबसे अधिक दूध देती है इस नस्ल की भैंस

आपको जानकारी के लिए बता दे की आज के समय में पशुपालको और डेरी फार्मिंग का कारोबार करने वाले लोगो के बीच में सबसे अधिक दुधारू नस्ल की भैसो का पालन किया जा रहा है, जिसमे से सबसे अधिक लोकप्रिय और दुधारू भैस की मुर्राह नस्ल है, जिनका पालन कर आप जबरदस्त कमाई कर सकते है। वैसे तो मुर्राह भैस को पंजाब और हरियाणा में पाला जाता है, लेकिन अब इसको पुरे देश में आप कही भी आसानी से पाल सकते है।

यह भी पढ़े: मात्र 30-40 हजार मे होंगी महीने की मोटी कमाई, जाने कैसे शुरू करे बिज़नेस, देखे पूरी जानकारी

जानिए मुर्रा भैंस की खासियत

आजकल पशुपालको के बीच भैस की बहुत सी ऐसी नस्ले है, जो की अधिक दूध देने के लिए फेमस है, आज हम आपको जिस भैस के बारे में बता रहे है, वो है मुर्राह नस्ल की भैंस, जिसको आप इस खास खूबियों की वजह से आसानी से पहचान सकते है। यह भैंस का रंग बिलकुल काला होता है, स्किन चमड़ी बिलकुल चमकदार होती है, इसके सींग जलेबी की तरह मुड़े हुए होते है, सर छोटा और उठा हुआ होता है, इसकी पूछ लम्बी होती है, साथ ही यह आकर में भी मध्यम कद काठी की होती है, जिसको आप आसानी से पहचान सकते है।

एक दिन में 20 से 30 लीटर दूध देने में सक्षम होती है मुर्राह भैंस

आपको जानकारी के लिए बता दे की प्योर नस्ल की मुर्राह भैस एक दिन में लगभग 20 से 30 लीटर तक दूध का उत्पादन करने में सक्षम होती है, अगर प् इसकी सही तरिके से देखभाल और उचित आहार देते है,आप इसके दूध की पैदावार को बढ़ा भी सकते है। वही आपको बता दे की बाजार में इसकी कीमत 50,000 रुपए से लेकर 2 लाख रुपए या उससे अधिक हो सकती है, यह कीमत उसकी दूध देने की क्षमता और उसकी प्रजजन के आधार पर तय होती है।

यह भी पढ़े: ’12वीं फेल’ ने आईएमडीबी पर ‘ओपेनहाइमर’ को पीछे छोड़ा, भारतीय फिल्मों में सर्वोच्च रेटिंग

मुर्रा भैंस का पालन कर देगा मालामाल

आपको जानकारी के लिए बात दे की अगर आप अपने घर पर अगर मुर्राह नसल की 2 भैस का भी पालन करते है, तो आप इनसे हर दिन लगभग 50-60 लीटर तक दूध का उत्पादन कर सकते है, जिसको आप बाजार में न्यूनतम रेट 60 रूपी लीटर भी बेचते हो तो आप इससे हर दिन 3600 रुपये तक आसानी से कमा सकते है, इस हिसाब से आप दस दिन में 36,000 और एक महीने में लगभग 1 लाख रूपये का दूध बेच सकते है। हालांकि आपकी यह कमाई आपके दूध उत्पादन पर निर्भर करेगी।

Related Post

Leave a Comment