भारत में 3 कारें लांच कर सकती है Nissan, देखे क्या है Nissan का फ्यूचर प्लान

Written by Karara Jawab

Published on:

Automobile News: भारत में 3 कारें लांच कर सकती है Nissan, देखे क्या है Nissan का फ्यूचर प्लान, अब भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली है ये 3 नयी कार जो की हर सेगमेंट के लिए दस्तक दे रही है और मेकर कंपनी निशान 2026 तक भारत में अपनी कई नई कारों को लॉन्च करने वाली है।और यह मॉडल बिल्कुल ही नए होने वाले हैं। और साथ ही प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए कंपनी भारत में नई कारों को लॉन्च करेगी।और इसके अलावा विश्व भर में अपनी पहुंच को बनाए रखने के लिए कंपनी कुछ नई एसयूवी को बनाने में लगी हुई है। और कम्पनी ने 2024 क लिए बिलकुल प्लान को नया बना रखा है और एक साल में कम से कम पुरे विश्व में 10 लाख गाड़ियों को बेचना चाहती है और इसके अलावा 2026 तक वह 30 नई कारों को लॉन्च करने की योजना को बनाया जा रहा ही और , जिसमें से 16 इलेक्ट्रिक और 14 आईसीई इंजन वाली कारें भी शमिल होंगी होंगी।

Also Read – Tata की धांसू कार Punch कर्वी लुक से देगी Swift को टक्कर, कम कीमत में मिलेंगे दनदनाते फीचर्स

जाने कार की लॉन्च के फ्यूचर प्लान के बारे में 

यह पर हम आपको बता दे की यह कम्पनी साल 2030 में कम से कम 34 कारो को लॉन्च किया जायेगा जो की आपको भारत में देखें को मिलेगा और ऐसा भी बताया गया है की 2026 तक 40% ऑटो मार्केट इलेक्ट्रिक का होने वाला है और 2030 तक यह प्रतिशत बढ़कर 60 हो जाएगा। और भारत में कंपनी अपनी तीन नई एसयूवी को लॉन्च करने की बात को कहा गया है और जिसका कुछ सालों से शोकेस किया जा रहा है। इसमें Nissan XTrail, Nissan Juke और Leaf शामिल है। अब देखना होगा कि कंपनी इन कारों को कब तक लांच कर सकती है।

यह पर बात दे की भारत जैसे बड़े मार्केट से निशान को कोई भी फायदा नहीं हो रहा है। और बह अब कंपनी अपनी दमदार इलेक्ट्रिक कार और एसयूवी को लॉन्च करके भारी मुनाफा कमाना चाहते हैं। और अभी फ़िलहाल में देखा जाये तो निशान का मार्किट अभी बिलकुल ही शुन्य पर है और कंपनी की कुछ खास कारें यहां बिकती भी नहीं है।और यहां तक की भारतीय ग्राहकों को निशान मैगनाइट के अलावा किसी भी और कार के बारे में पता भी नहीं है।

Related Post

Leave a Comment