Business Idea: छोटे से गोडाउन में शुरू करे यह सॉलिड बिजनेस, मुनाफा होगा उम्मीद से ज्यादा

Written by Karara Jawab

Published on:

Business Idea: छोटे से गोडाउन में शुरू करे यह सॉलिड बिजनेस, मुनाफा होगा उम्मीद से ज्यादा, यदि आप भी छोटी मोती नौकरी कर के परेशा न हो गए है तो आपके लिए एक यूनिक आईडिया के बताते है और है तो टिश्यू पेपर बनाने का बिज़नेस आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है और बदलता समय लोगों की बदलती सोच को दिखाते है और ,जहा सभी लोग साफ-सफाई और स्वास्थय के प्रति जागरूक हो गए है। और जिसके कारन टिश्यू पेपर की डिमांड अभी जयदा बहुत बढ़ गई है और देख जाये की अब यह शहरो तक ही सिमित नहीं है बल्कि जो गांव में भी इसका उपयोग होने लगा है ऐसे में आप भी टिश्यू पेपर का बिज़नेस शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते है। जाने कैसे शुरू करे टिश्यू पेपर का बिज़नेस।

Also Read – iPhone को पछाड़ने आ रहा OnePlus का शानदार स्मार्टफोन, दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ मिलेगी 5500mAh की तगड़ी बैटरी

जाने कैसे शुरू करे टिश्यू पेपर का बिज़नेस 

अगर आप इस बिजनेस को करने के बारे में सोच रहे है तो यह सबसे बेहतर आईडिया है और इस बिजने को करने लिए आपको सही जगह का चुनाव का कारना होगा और कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले जरुरी है की उसके लिए सही लोकेशन का चुनाव करे तभी तो बिज़नेस अच्छे तरीके से चल पायेगा। और आपको बता दे की सही लोकेशन ही आपके बिज़नेस के सफर को ऊचे स्तर पर ले जाने की ताकत रखती है। लोकेशन चुनने के लिए आप आस पास के एरिया के बारे में जानना बेहद जरूरी है। जैसे की जिस एरिया में बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं वहां होटल, रेस्टियारेंट, ढाबा तक पहुंच आसान हो। रॉ मैटेरियल आसानी से लोकेशन के पास उपलब्ध हो।ऐसे ही जगह पर आप अपना बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोचे जिससे की आपको अधिक फायदा होगा।

इस बिजनेस को शुरू करने के किये कच्चा मॉल 

इस बिजनेस को शुरू करने लिए सबसे पहले कच्चा मॉल को ख़रीदा जाता है और आपको टिश्यू पेपर का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको रॉ मटेरियल की जरुरत होगी।और जिसमे की पेपर रोल. पेपर नैपकिन रोल जो की आप किसी भी थोक की दुकान से खरीद सकते है और इसका एक रोल 70-75 किलो का होता है। मार्केट प्राइस इसका 50 रुपए प्रति किलो तक है और यह दाम आप अगर अधिक सामान लेंगे तो रेट कम भी हो सकते हैं। और आपको और काम रेट में मिल जायेंगे।

ख़रीदे टिश्यू पेपर बनाने की मशीन 

देखा जाये तो टिशू पेपर बनने के लिए मशीन की जरुरत भी होती है और इस मशीन की कीमत 4.25 लाख तो दूसरे की कीमत 5.40 लाख है। और दोनो में फर्क यह है की 4.25 लाख वाली मशीन सिंगल कलर के लिए है और दूसरी मशीन मल्टीपल कलर के लिए होती है।आप अपनी सुविधा के अनुसार इस मशीन को आप ऑनलाइन या तो मार्केट से खरीद सकते है।

देखे कैसे बनाए मशीन से टिश्यू पेपर 

आपका मशीन सेटअप होने के बाद टिश्यू पेपर बनाना शुरू किया जा सकता है। मशीन में रोलिंग जगह मौजूद होंगी उसमे पेपर के रोल को फिट कर देना है, मशीन शुरू होने पर पेपर के एक हिस्सा मशीन में जाएगा।पेपर अगर किसी रंग का बनाना है तो मशीन में एक कलर कंटेनर होगा उसमें वह कलर डाल देना है। पेपर जैसे ही उस कंटेनर से गुजरेगा उस रंग में रंग जाएगा।इससे आगे रोल का हिस्सा एम्बोस्सिंग के लिए जाता है। यह पेपर को नैपकिन की तरह बना देता है।आखिरी स्टेज पर पेपर नैपकिन की तरह फोल्ड होकर कट होने लग जाता है। और इसी तरह से आप आसानी से मशीन द्वारा टिश्यू पेपर बना सकते है।

लागत or मुनाफा 

यह पर आपको इसबिजनेस में कितनी लागत लगी है और इस बिजने से कितना मुनाफा होने वाला है आइये जानते है अब यह पर बात की जाये तो टिश्यू पेपर नैपकिन बनाने के बिज़नेस में कुल ला गत तो 6 से 7 लाख रुपए तक का खर्चा आ सकता हैं। जिसमे की पेपर बनाने की मशीन, रॉ मटेरियल, किराए की जमीन, प्रोडक्ट की पैकिंग, वर्कर्स की सैलरी और मार्केटिंग सभी मिलाकर तकरीबन 6 लाख से 7 लाख का खर्चा हो ही जाता है।और हर व्यापारी यह चाहता है की अगर वह किसी बिजनेस में अपनी पूंजी लगा रहा है तो उसको वापस कुछ कमाई तो हो प्रॉफिट के बिना कोई बिजनेस नहीं। टिश्यू पेपर मशीन से एक साल में तकरीबन 1.50 लाख किलोग्राम पेपर नैपकिन बनाए जा सकते हैं। अगर प्रति किलोग्राम के कम से कम 65 रुपए के हिसाब से भी बेचें तो पूरे साल के 10 से 12 लाख की कमाई इस बिज़नेस से की जा सकता है। और तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है।

Related Post

Leave a Comment