CM डॉ मोहन यादव ने लिया किसान को अंडे में से निकले नहीं कहने वाली तहसीलदार पर एक्शन। मध्यप्रदेश के देवास जिले की सोनकच्छ तहसील की तहसीलदार अभी अच्छी खासी चर्चा में है. चर्चा ऐसी की महिला तहसीलदार की किसान के साथ कुछ बातो का वीडियो वायरल हो रहा है, तहसीलदार पर अब बड़ी गाज गिरी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मामले को सज्ञान में लेते हुए बड़ी कारवाही की है.
दरसल देवास जिले की सोनकच्छ तहसील की महिला तहसीलदार अंजली गुप्ता वीडियो में किसान को चूजे है यह अंडे से निकले नहीं और किसान को दो शब्द क्या बोल दिए यू आर रिस्पोन्सिबल जैसे शब्द बोलते दिख रही है. जो सोनकच्छ तहसील की कुम्हारिया गांव का बताया जा रहा है. और गांव में बिजली विभाग के टावर लगाने को लेकर यह हुआ. इसमें CM ने बड़ा एक्शन लिया है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर देवास जिले के सोनकच्छ तहसीलदार के वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि, अधिकारी आम लोगों के साथ सभ्य और शालीन भाषा का इस्तेमाल करें। इस तरह की अभद्र भाषा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरे…
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 15, 2024
इसके बाद मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश की सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमे लिखा है की – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर देवास जिले के सोनकच्छ तहसीलदार के वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि, अधिकारी आम लोगों के साथ सभ्य और शालीन भाषा का इस्तेमाल करें। इस तरह की अभद्र भाषा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरे निर्देश के बाद कलेक्टर द्वारा तहसीलदार को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सुशासन हमारी सरकार का मूल मंत्र है।