Creta की नींदे उड़ाने लॉन्च हुई MG Astor की धांसू कार, दमदार इंजन के साथ देखिये कीमत और एडवांस फीचर्स

Written by News Desk

Published on:

2024 MG Astor Launch: Creta की नींदे उड़ाने लॉन्च हुई MG Astor की धांसू कार, दमदार इंजन के साथ देखिये कीमत और एडवांस फीचर्स, ऑटोसेक्टर में अपनी प्रीमियम करो से तहलका मचाने वाली कम्पनी Morris Garages (MG) ने हाल ही में जानकारी के मुताबिक MG Astor 2024 को पेश किया है। जो अपने काफी आधुनिक फीचर्स और पावरफुल इंजन के कारण इसे नए साल में एक बेहतरीन विकल्प मन जा रहा है जानकारी के मुताबिक आपको बता दे कम्पनी ने अपनी इस एडवांस फीचर्स से लेंस कार को 9.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया है। तो चलिए जानते है इसके बारे में।

ये भी पढ़े- बड़ी फैमिली के लिए खरीदें ये 7 सीटर कार, ज्यादा माइलेज और कीमत 10 लाख से भी कम, ये है बेस्ट फैमिली कार

New MG Astor 2024 में मिलने वाले एडवांस फीचर्स

MG Astor 2024 कार में मिलने वाले एडवांस फीचर्स की अगर बात की जाये तो जानकारी के मुताबिक इसमें , वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, और एडवांस्ड यूजर इंटरफेस के साथ अपडेटेड आई-स्मार्ट 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।साथ ही यह शार्प प्रो और सैवी प्रो और स्प्रिंट, शाइन, सेलेक्ट,वेरिएंट में उपलब्ध होगा। जानकारी के मुताबिक इसमें कई एंटी-थेफ़्ट फीचर के तौर पर डिजिटल की फंक्शनैलिटी मिलती है, जो बिना नेटवर्क कनेक्शन के भी काम करती है.

New MG Astor 2024 के जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स

MG Astor 2024 में दिए जाने वाले सेफ्टी फीचर्स की की अगर बात करे तो जानकारी के मुताबिक यह कार पर्सनल AI असिस्टेंट और 14 ऑटोनॉमस लेवल-2 फीचर्स के साथ आती है जो मिड-रेंज रडार और मल्टी-पर्पस कैमरे के साथ काम करती है। यह एक उन्नत चालक सहायता प्रणाली (एडीएएस) के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि MG Astor 49 टॉप-एंड सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है।

ये भी पढ़े- Honda Elevate की कीमतों में हुआ जबरदस्त इजाफा, 58 हज़ार रुपये तक बढ़ी कीमत, देखिए नई कीमत

New MG Astor 2024 में मिलने वाले पावरफुल इंजन की डिटेल

MG Astor कार 2024 में मिलने वाले पावरफुल इंजन की यदि बात की जाये तो रिपोर्ट के मुताबिक इसमें एमजी मोटर मौजूदा 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को बरकरार रख सकती है। 1.5-लीटर इंजन के 5-स्पीड मैनुअल के साथ आने की उम्मीद है, जबकि टर्बो इंजन एमटी, सीवीटी और एटी के विकल्पों के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ आने की उम्मीद है।

New MG Astor 2024 की जानिए कीमत

नई MG Astor कार 2024 की कीमत की अगर बात की जाये तो जानकारी के मुताबिक आपको बता दे कम्पनी ने इसे 9.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम कीमत) के साथ पेश किया है। साथ ही मार्केट में यह हुंडई क्रेटा और होंडा एलिवेट और किआ सेल्टोस को टक्कर देंगी।

Related Post

Leave a Comment