भारतीय बाजार में हीरो और हौंडा का मार्केट खत्म करने के लिए TVS ने स्पोर्टी लुक वाली बाइक को लांच कर दिया हैं। इसमें बहुत सारे अपडेटेड फीचर्स भी दिए गए हैं। स्पोर्टी लुक वाली TVS के सामने Hero और Honda की हुई बोलती बंद, मिलेंगे झमाझम फीचर्स। भारतीय बाज़ारो में कई कम्पनिया अपनी एक से बढ़ कर एक गाड़ी पेश कर रहे है ऐसी में हाल ही में TVS ने अपनी एक सॉलिड बाइक मार्केट में उतारी है आइये इसके बारे में आपको बताते हैं।
Also Read This: मारुती ब्रेजा और हुंडई की Creta को पटखनी देगी Tata Blackbird, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार इंजन
Tvs Raider 125 स्पोर्टी लुक से मार्केट में मचाएगी भौकाल
Tvs Raider 125 स्पोर्टी लुक से मार्केट में मचाएगी भौकाल। धाकड़ बाइक TVS Raider 125 नए अपडेटेड फीचर्स के साथ मार्केट में तहलका मचा रही है। TVS Raider बाइक में अपडेटेड फीचर्स के साथ शानदार लुक भी मिलता है। स्पोर्टी रूप के लिए स्प्लिट सीटें दी हैं और ये काफी ज्यादा आरामदायक भी हैं। जिससे की आप लम्बा सफर तय कर सकते है आपको किसी भी प्रकार के कंफर्ट में कोई भी परेशानी नहीं होगी। इसमें नए ग्राफ़िक्स का भी इस्तेमाल हुआ है।
Tvs Raider 125 का इंजन
Tvs Raider 125 के इंजन की बात करे तो इसमें 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वॉल्व इंजन है। यह इंजन 7,500 RPM पर 11.2 BHP की पावर और 6,000 RPM पर 11.2 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। TVS Raider बाइक में इस इंजन को 5 -स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट के साथ देखने को मिलता है। TVS Raider बाइक में ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए दोनों पहियों पर 130 mm ड्रम ब्रेक के साथ ऑप्शनल 240 mm डिस्क ब्रेक अप फ्रंट देखने को मिल सकते है।
Tvs Raider 125 में मिलेंगे झमाझम फीचर्स
TVS Raider 125 बाइक की फीचर्स की बात करें तो इसमें टीएफटी स्क्रीन, bluetooth Connectivity, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, Voice Command कमांड, Call Alert अलर्ट, मैसेज Notifications और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ ही टीवीएस रेडर 125 बाइक में दो राइडिंग मोड Eco और Power मोड भी शामिल किये गए हैं। इसके साथ ही टीवीएस राइडर बाइक में कम Battery और Service रिमाइंडर, Gear Shift और पोजिशन इंडिकेटर, टॉप-स्पीड रिकॉर्डर, वॉयस कंट्रोल मिलता हैं। टू एम्प्टी और एवरेज फ्यूल इकोनॉमी जैसे लक्ज़री फीचर्स भी मिलते हैं।
Tvs Raider 125 की कीमत
TVS Raider 125 तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, इसके ड्रम ब्रेक मॉडल की कीमत 85,977 रुपये, फ्रंट डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत 93,479 रुपये और SmartXonnect मॉडल की कीमत 99,992 रुपये के आस पास है. सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली है। इस बाइक में आपको विकेड ब्लैक और फेयरी येलो कलर मिलेंगे।