हींग की खेती कर किसान कुछ ही दिनों में हो जायेंगे मालामाल, कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा, ऐसे करे खेती

Written by News Desk

Published on:

हींग की खेती कर किसान कुछ ही दिनों में हो जायेंगे मालामाल, कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा, ऐसे करे खेती, आप देख रहे होंगे की आज के समय में काफी लोग बोलते है की खेती करना घाटे का सोदा होता है लेकिन अगर आप खेती सही तरीके से करे तो इसमें आपको बहुत फायदा हो सकता है आज हम आपको हींग की खेती के बारे में बताने जा रहे है इसकी खास बात यह है की इसकी डिमांड पुरे साल ही बनी रहती है। क्योकि हींग के बिना सब्जी तो बन जाती है लेकिन उस सब्जी में कोई स्वाद नहीं रहता है तो यदि आप हींग की खेती करते है तो आपको इसकी खेती कर तगड़ी कमाई हो सकती है जाने कैसे करे हींग की खेती।

यह भी पढ़े :- सिनेमाघरों में सफलता के बाद अब OTT पर तहलका मचाएगी ‘सैम बहादुर’, जानें कब और कहा रिलीज होगी फिल्म

हींग की खेती के लिए कितना होना चाहिए तापमान

अगर आप भी हींग की खेती करने के बारे में सोच रहे है तो इसके लिए सबसे पहले आपको तापमान का विशेष ध्यान रखना जरुरी होता है। हम तापमान की बात करे तो हींग की खेती के लिए न तो अधिक गर्म और न ही अधिक ठंडे तापमान की आवश्यकता होती है। हींग की खेती के लिए 20 से 30 डिग्री सेल्सियस का तापमान की जरूरत होती है वैसे भारत में यह तापमान पहाड़ी इलाको में आसानी से मिल जाता है इसलिए ऐसे इलाको में हींग की खेती आसानी से की जा सकती है।

यह भी पढ़े :- Ram Mandir: रामलला दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, सुबह 3 बजे से कर रहे इंतजार, आइये जानें

कैसे होती है हींग की खेती

आपको बता दे की हींग की खेती करने के लिए भुरभुरी मिटटी होना चाहिए। जो की हींग की खेती के लिए उपयुक्त मानी जाती है। इसके लिए आपको खेत में अच्छी से जुताई करना चाहिए जिससे की मिट्टी भुरभुरी हो जाएगी उसके बाद हींग के बीजो को सबसे पहले लगभग 2-2 फ़ीट की दुरी पर बोया जाता है उसके बाद जब पौधे निकल जाते है तो उसे फिर से 5-5 फ़ीट की दुरी पर लगाया जाता है। इस तरह आप हींग की बुवाई आसानी से कर सकते है।

हींग की खेती में कितनी लगेगी लागत

अगर हम हींग की खेती में लगत की बात करे तो इसके लिए प्रति हेक्टेयर 2 लाख की लागत आ जाती है। इसके आलावा अगर आप इसे छोटे स्तर पर इसकी खेती करते है तो आपको इसमें लागत कम आ सकती है

हींग की खेती से कितनी होंगी कमाई

अगर हम हींग की खेती से होने वाली कमाई के बारे में बात करे तो यह हमारे बिज़नेस लेवल पर डिपेंड करता है वैसे देखा जाये तो मार्केट में एक किलो हींग का भाव लगभग 35.000 रूपये किलो से लेकर 40.000 रूपये किलो तक होता है है और यदि आप एक महीने में 5 किलो भी हींग बेचते है तो आपको हर महीने 2-3 लाख रूपये कमा सकते है इस तरह से हींग की खेती कर आप मोटी कमाई कर सकते है

Related Post

Leave a Comment