हींग की खेती से बदल जाएगी किसानो की किस्मत, कुछ ही दिनों में हो जायेंगे मालामाल, देखे कैसे करे खेती

Written by News Desk

Published on:

हींग की खेती से बदल जाएगी किसानो की किस्मत, कुछ ही दिनों में हो जायेंगे मालामाल, देखे कैसे करे खेती, आज के समय में आपने देखा होगा की कई लोग बोलते है की खेती करना घाटे का सोदा होता है लेकिन अगर आप खेती सही तरीके से करे तो इसमें आपको बहुत फायदा हो सकता है आज हम आपको हींग की खेती के बारे में बताने जा रहे है इसकी खास बात यह है की इसकी डिमांड पुरे साल ही बनी रहती है हींग के बिना सब्जी तो बन जाती है लेकिन उस सब्जी में कोई स्वाद नहीं रहता है तो यदि आप हींग की खेती करते है तो आपको इसकी खेती कर तगड़ी कमाई हो सकती है जाने कैसे करे हींग की खेती

यह भी पढ़े :- औषधीय गुणों से भरपूर होते है काले टमाटर, इसकी खेती कर किसान कमा सकते है लाखों रुपये, जाने पूरी जानकारी

हींग की खेती के लिए कितना होना चाहिए तापमान

अगर आओ हींग की खेती कर रहे है तो आपको सबसे पहले तापमान का विशेष ध्यान रखना होगा हींग की खेती के लिए 20 से 30 डिग्री सेल्सियस का तापमान की जरूरत होती है वैसे भारत में यह तापमान पहाड़ी इलाको में आसानी से मिल जाता है ऐसे इलाको में हींग की खेती आसानी से की जा सकती है यदि हम तापमान की बात करे तो हींग की खेती के लिए न तो अधिक गर्म और न ही अधिक ठंडे जलवायु की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़े :- 90% की सब्सिडी के साथ शुरू करे बकरी पालन का व्यवसाय, होगी लाखो रूपए की कमाई

कैसे होती है हींग की खेती

हींग की खेती करने के लिए आपको सबसे पहले खेत की मिट्टी को भुरभुरा होना चाहिए इसके लिए आपको खेत की मिट्टी की अच्छी से जुताई करना चाहिए जिससे की मिट्टी भुरभुरी हो जाएगी उसके बाद हींग के बीजो को सबसे पहले लगभग 2-2 फ़ीट की दुरी पर बोया जाता है उसके बाद जब पौधे निकल जाते है तो उसे फिर से 5-5 फ़ीट की दुरी पर लगाया जाता है .

सिचाई करने से पहले इस बात का रखे विशेष ध्यान

इसकी सिचाई करने के पहले हमें मिटटी की नमी को देखना होता है उसके बाद ही सिचाई करना है यदि ज्यादा पानी हो गया तो इससे हींग के पोधो को नुकसान हो सकता है आपको यह बता दे की हींग के पोधो को पेड़ बनाने के लिए लगभग पांच साल का समय लग जाता है तथा हींग के पेड़ो की जड़ो से और तनो से गोंद निकला जाता है

हींग की खेती में कितनी लगेगी लागत

यदि हम हींग की खेती करने के लिए उसमे लगने वाली लागत की बात करे तो इसे आप यदि बड़े स्तर पर शुरू करते है तो आपको कम से कम 5 लाख रूपये का खर्चा करना होगा। इसके आलावा भी आपको मशीनों के लिए भी अलग से पैसे खर्च करना पड़ेगा

हींग की खेती से कितनी होंगी कमाई

अगर हम हींग की खेती से होने वाली कमाई के बारे में बात करे तो यह हमारे बिज़नेस लेवल पर डिपेंड करता है वैसे देखा जाये तो मार्केट में एक किलो हींग का भाव लगभग 35.000 रूपये किलो है और यदि आप एक महीने में 5 किलो भी हींग बेचते है तो आपको हर महीने 1,75,000 रूपये कमा सकते है इस तरह से हींग की खेती कर आप मोटी कमाई कर सकते है

Related Post

Leave a Comment