Honda Elevate की कीमतों में हुआ जबरदस्त इजाफा, 58 हज़ार रुपये तक बढ़ी कीमत, देखिए नई कीमत, भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर पर राज करने वाली होंडा की पहली मिड साइज एसयूवी Honda Elevate जिसे भारतीय ऑटोसेक्टर मर पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था जानकारी के मुताबिक इसके अपग्रेटेड फीचर्स और दमदार इंजन परफॉर्मेंस की वजह से इस एलिवेट को हर महीने अच्छी बिक्री मिल रही है। लेकिन हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दे कंपनी ने अपनी इस दमदार Honda Elevate के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत कितनी बढ़ी है।
Elevate बेहद दमदार इंजन के साथ दिए है अपग्रेटेड फीचर्स
Honda Elevate के अपग्रेटेड फीचर्स और दमदार इंजन परफॉर्मेंस की अगर जानकारी साझा करे तो आपको बता दे भारतीय बाज़ारो में Honda Elevate को 3 डुअल-टोन कलर ऑप्शन और 7 सिंगल-टोन में पेश किया गया है। इस मिड-साइज SUV में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सनरूफ है। साथ इसमें 1498 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है जो 119.35 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। यह 5 सीटर एसयूवी 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
जानिए किस वेरिएंट में कितने रूपये की हुई बढोतरी
जानकारी के मुताबिक आपको बता दे Honda Elevate के VMT वेरिएंट की कीमत पहले 12,10,900 रुपये थी और इस महीने इसमें सबसे ज्यादा 20,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, वहीं Elevate के वीएक्स मैनुअल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 20 हजार रुपये बढ़कर 13,69,900 रुपये हो गई है। Elevate वी सीवीटी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 20 हजार रुपये बढ़कर 13,40,900 रुपये हो गई है।
Elevate के इन वेरिएंट की भी बड़ी कीमते
रिपोर्ट के मुताबिक Honda Elevate के ZX मैनुअल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 20 हजार रुपये बढ़कर 15,09,900 रुपये हो गई है। साथ ही होंडा Elevate के VX सीवीटी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 20 हजार रुपये बढ़कर 14,79,900 रुपये हो गई है। होंडा Elevate के टॉप-स्पेक वैरिएंट ZX CVT की कीमत 20,000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 16,19,900 रुपये है।
Elevate के सस्ते वेरिएंट की बड़ी सबसे ज्यादा कीमत
आपको बता दे Honda Elevate के बेस मॉडल,SV मैनुअल, जिसकी कीमत पहले 10,99,900 रुपये थी, को इस वेरिएंट में ही इस महीने 58 हज़ार रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है,जिससे इस सबसे सस्ते वेरिएंट की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 11,57,900 रुपये हो गई है।