IND vs SA: 2nd टेस्ट मैच में सीरीज ड्रा करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जाने पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल यानी 3 जनवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बिच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 2 बजे शुरू होगा। फिलहाल टीम इंडिया 2 टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से पिछड़ रही है. भारतीय टीम का लक्ष्य दूसरे टेस्ट मैच में जित हासिल करके। सीरीज ड्रा करने की होगी। जबकि साउथ अफ्रीकी मैच जितकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी
कैसा होगा केपटाउन के पिच का मिजाज
केपटाउन की पिच अपनी तेज और बॉउंसिंग ट्रेक के लिए जानी जाती है. ताजा मिली तस्वीरों के हिसाब से पिच पर घास दिखाई दे रही है. यानि यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददतगार साबित हो सकती है. वही इस पिच पर बैटिंग करना मुश्किल हो सकता है. जानकारों के मुताबिक नयी गेंद से तेज गेंदबाजो को अच्छी खासी स्विंग देखने को मिल सकती है. जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा बैटिंग आसान होती जाएगी
ये भी पढ़े- टेस्ट क्रिकेट के बाद David Warner ने लिया ODI क्रिकेट से संन्यास
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
टोनी डी ज़ोरज़ी, डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, वियान मुल्डर, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, कैगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्ज़ी और नंद्रे बर्गर