Kheti Kisani: इस पेड़ की खेती कर कमा सकते है लाखो रूपये, छाल भी बिकती है बेहद महंगी, अगर आप भी गेहू और मक्का की फसल की खेती करके बोर हो चुके हो और मोटी कमाई करने के लिए किसी ऐसी फसल की खेती करने के बारे में सोच रहे हो जो आपको सबसे अधिक मुनाफा दने वाली है और तो आपके लिए अर्जुन के पेड़ की खेती सबसे बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है। क्योकि इस औषधीय पौधे की खेती आप तगड़ी कमाई कर सकते है। आइए जानते है कैसे
Also Read – Honor का न्यू स्मार्टफोन तगड़े फीचर्स से देगा Oppo को धोबी पछाड़, HD कैमरे के साथ देख कीमत
इस खेती से होगा डबल मुनाफा
आज हम आपको बता दे की इस छाल वाले पेड़ से अच्छा मुनाफ को कमा सकते है और यह एक औषधीय पौधा है ,और इसके विभिन्न भागों का उपयोग आयुर्वेदिक चिकित्सा में किया जाता है। इस पेड़ की छाल से काढ़ा बनाने का अंशिक इस्तेमाल बुखार और अन्य बाधाओं के इलाज में होता है, जिसमें यह शांति और राहत प्रदान करता है। ऐसे में अगर आप इस की खेती करते है तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
इस की खेती के लिए उपयुक्त मिटटी
इस औषधीय पेड़ की खेती के लिए सबसे अच्छी उपयुक्त मिटटी की बात करे तो इसके खेती के लिए बलुई दोमट और जलोढ़-कछारी मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है,और साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा की इसकी खेती ऐसी जगह करे जहा सूर्य का प्रकाश सीधा पेड़ को मिल सकें।जिससे आप अर्जुन के पेड़ की सफल ग्रोथ बढ़ सके।
इस पेड़ की छाल को बेचकर भी कमा सकते लाखो का मुनाफा
यहा पर आपको जानकरी के लिए बता दे की यह पेड़ आमतौर पर 15 से 16 साल के अंदर बन जाता है, जिसकी लकड़ियों के साथ साथ आकर्षक छाल को बेचकर भी आप अच्छी कमाई कर सकते है। और इसकी छाल, जो बाजार में हजारों रुपये प्रति किलो में बिकती है और वनस्पति औषधियों और औद्योगिक उपयोग के लिए महत्वपूर्ण है। आप भी इसकी खेती से अच्छी कमाई कर सकते है।
मार्किट में इसकी लकड़ी की है भारी डिमांड
यह पर आपको बता दे की इसकी लड़की का उपयोग फर्नीचर बनाने के लिए किया जाता है। और जिसके लिए मार्केट में यह लकड़ी की हमेशा मांग बनी रहती है, और क्योंकि अर्जुन की लकड़ स्ट्रोंग, ड्यूरेबल, और बेंडर-रेसिस्टेंट होती है। इसका उपयोग फर्नीचर, बिल्डिंग मैटेरियल्स, और अन्य उत्पादों के निर्माण में होता है, आप भी इसकी खेती कर अच्छी कमाई कर सकते हो।