Business Idea: कम इन्वेस्टमेंट में शुरू करे टी डिस्पोजल का बिजनेस, और कमाए लाखो में इनकम

Written by Karara Jawab

Published on:

Business Idea: कम इन्वेस्टमेंट में शुरू करे टी डिस्पोजल का बिजनेस, और कमाए लाखो में इनकम, आज हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे है जिसे करने में आपको बड़ा मजा आने और यह आपको अच्छा भी लगेगा और यह बिजनेस साल के पुरे साल होता है और इस बिजनेस को करने अले को तगड़ा मुनाफा होता है और साथ में इस बिजनेस को करने के लिए सरकार सब्सिडी भी दे रही है क्योकि इससे पोलुशन भी नहीं होता है और जो प्लास्टिक के टी कप चलते थे उन पर सरकार ने बेन लगा दिया और आप इस पेपर टी कप का बिजनेस शुरू कर दे और जानिए इस बिजनेस के बारे में और इस िज़्नेस को करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा मुद्रा लोन भी इस कारोबार में मदद करता है। और मुद्रा लोन के तहत सरकार ब्याज पर सब्सिडी देती है।

Also Read – अच्छी किस्म की कपास की खेती किसानो को कम समय में बना देंगी मालामाल, जाने इस खेती को करने के बारे में

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किन चीजों की जरुरत 

आपको इस बिजनेस को शुरु करने के लिए कई ऐसी मशीनो की जरुरत होती है जो की आपको बड़े बड़े शहरो में बड़े आसानी से मिल जाती है और मशीनों के माध्यम से बड़ी आसानी से काम किया जा सकता है और अब बात करते हैं की और ऐसी जगह होना चाहिए की इस बिजनेस को करने के लिए आपको 500 स्क्वेयर फीट एरिया की जरूरत होगी और मशीनरी, उपकरण, उपकरण और फर्नीचर, डाई, विद्युतीकरण, इंस्टॉलेशन और प्री-ऑपरेटिव के लिए 10.70 लाख रुपये तक खर्च हो सकता है।

जाने इस बिजनेस को शुरू करने की लागत और मुनाफा 

अगर हम यहाँ पर बात करे तो इस विजनेस के खर्चे की इसमें कम से कम 3.75 लाख रुपये तक खर्च होंगे।और अगर आप भी इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो जान लें कि अगर आप साल में 300 दिन काम करते हैं तो इतने दिनों में आप 2.20 करोड़ यूनिट पेपर कप तैयार कर सकते हैं। आपको बता दें कि आप इसे बाजार में करीब 30 पैसे प्रति कप या गिलास में बेच सकते हैं। इस तरह यह आपको बंपर मुनाफा देगा।

Related Post

Leave a Comment