Business Idea: कम लागत में ज्यादा प्रॉफिट दिलाता है यह बिजनेस, एक कमरे में बैठ कर कर सकते है यह धंधा

Written by Karara Jawab

Published on:

Business Idea: कम लागत में ज्यादा प्रॉफिट दिलाता है यह बिजनेस, एक कमरे में बैठ कर कर सकते है यह धंधा, आज हम आपको यूनिक आईडिया के बारे में बताने जा रहे है और इस चीज मार्किट में हमेशा ही जरुरत रहती है और भारत में ज्यादातर स्कूल और कॉलेजों में चाक का बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है। और स्कूलो में कक्षाएं लेने के लिए भी चाक का प्रयोग किया जाता है। और इसका एक मुख्य कारण यह भी है की चाक से लिखे ब्लैक बोर्ड को आसानी से मिटाया जा सकता है। भारत देश में स्कूल और कॉलेज की संख्या दिन-ब-दिन बड़ती ही जा रही है। देखे चक बनाने में किन किन चीजों का उपयोग किया जाता है जैसे की प्लास्टर ऑफ पेरिस 8.5 रुपये प्रति किलो मिलता ही और मिट्टी का तेल 40 रुपये प्रति लीटर और पानी और रंग इन चीजों का उपयोग किया जाता है

Also Read – Apache को फटकने भी नहीं दे रही Yamaha की खतरनाक MT-15, कड़क इंजन और स्मार्ट फीचर्स के साथ देखे कीमत

जाने चाक बनाने की मशीन की बारे में 

यह पर उस मशीन के बारे में बनाने जा रहे है की चाक बनाने के लिए एक विशेष प्रकार का साँचा या मशीन मिलती है।जो इस मशीन की मदद से कोई भी व्यक्ति आसानी से चाक बना सकता है। और अगर आप इस बिजनेस को छोटे पैमाने पर करना चाहते हैं तो किसी मशीन की जरूरत नहीं है,और चाक बनाने की प्रक्रिया मोल्ड और मशीन दोनों द्वारा कीजाती है और इसे छोटे पैमाने के सांचे का उपयोग करके चाक बनाना सीखना आवश्यक हैऔर यहां सांचे की सहायता से चाक बनाने की प्रक्रिया दी जा रही है।

जाने कितना होगा निवेश 

यहा पर आपको बता दे की इसबिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम बड़े पैमाने पर शुरू करना हो तो 1 लाख रुपए तक की जरुरत होती है और अगर आपको छोटे स्तर पर शुरू करना है तो कम से कम 10000 हजार तक की जरुरत होती है

जाने कैसे करे इस बिजनेस का मार्केटिंग 

यहा पर आपको बता दे की इस बिजनेस की मार्केटिंग चाक बिजनेस को स्कूल, कॉलेज, स्टेशनरी की दुकानों आदिजगहों पर किया जाता है और फिर उन्हें पर बेच सकते हैं और अगर आपके द्वारा बनाई गई चाक की अच्छी है तो आपकी चाक कम समय में बिकना शुरू हो जाती है और मुनाफा होने लगता है।

जाने कितना होगा मुनाफा 

इस बिजनेस को करने से चाक बिजनेस से हर महीने करीब 8 से 10 हजार रुपये की कमाई हो सके और यदि मशीन के दुआर इस बिजनेस को किया जाये तो इस का मुनाफा दुगना होना शुरू जायेगा है। हालांकि इसके लिए आपको अपनी मार्केटिंग पर भी ध्यान देने की जरूरत है, ताकि आप अपने उत्पाद पर मुनाफा कमा सकें।

Related Post

Leave a Comment