खाने से लेकर पूजा हर किसी जगह उपयोग मे लाए जाने वाले तेल का बिजनेस कर होंगा तगड़ा मुनाफा, जाने इस बिजनेस के बारे में

Written by News Desk

Published on:

खाने से लेकर पूजा हर किसी जगह उपयोग मे लाए जाने वाले तेल का बिजनेस कर होंगा तगड़ा मुनाफा, जाने इस बिजनेस के बारे में, अगर आप भी नौकरी से ज्यादा पैसा बिजनेस में कमाना चाहते है ,तो हम आपको कुछ ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताने जा रहे है। जिससे आप कही भी शुरु कर से अच्छा पैसा कमा सकते है। खास बात है कि इस बिजनेस में न आपको ज्‍यादा लगत की जरुरत है और न ही ज्यादा जगह की जरीरत होगी। यह बिजनेस शहर के बजाय गांव में भी आप इसे शुरु कर सकते है। तो भी आपकी अच्छी खासी कमाई होगी।

यह भी पढ़े :- Best Budget Smartphone: सस्ते बजट में आये Poco के दो नए फोन शानदार फीचर्स के साथ मिल रहा लाजवाब कैमरा, जाने कीमत

इस व्यवसाय की बहुत भारी डिमांड

आपको तो पता ही होंगा क इस व्यवसाय की बहुत भारी डिमांड है, खाने के तेल की डिमांड मार्केट में तो हमेसा रहती ही है। ऐसे में आप यह बिजनेस कर अच्छा कमाई कर सकते है। गांवों से लेकर शहरों तक यह खूब बिकता है. इसलिए गांव हो या शहर, हर जगह इस बिजनेस से आप तगड़ी कमाई के सकते है। पहले सरसों, मूंगफली और सोयाबीन आदि का तेल निकालने के लिए बड़ी मशीनें लगानी पड़ती थी. तो लागत बहुत ज्यादा पढ़ जाती थी। लेकिन, अब इस काम के लिए भी छोटी मशीनों का भी इस्तेमाल कर सकते है। कम जगह में भी आप इस व्यापर को अच्छे तरीके से कर सकते है।

यह भी पढ़े :- ऋतिक रोशन की नई फिल्म “फाइटर” का ट्रेलर हुआ लॉन्च, देशभक्ति भरे डायलॉग्स और जबरदस्त हवाई एक्शन, इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म

बिजनेस को कैसे शुरु करे

इस बिजनेस को शुरु करने ले लिए आपको सबसे पहले तेल निकलने की मशीन को लाना पड़ेगा। उसे लगाने के लिए एक कमरा और जिन फसलों का आप तेल निकल रहे है। उनकी जरूरत पड़ेगी। मार्केट में आपको यह मशीन मिल जाएगी। जो सरसों, मूंगफली और तिल आदि का तेल निकलती है। आपको मीडियम साइज की मशीन की जरुरत है इस तेल को निकलने के लिए तो आप छोटी मशीन का भी इस्तेमाल कर सकते है। एक मीडियम साइज के मशीन की कीमत भी कम है। 2 लाख रुपये तक होगी, इसके अलावा 2 लाख रुपये कच्‍चा माल खरीदने। पैकिंग मेटिरियल लेने की लागत लगेगी। कुल मिलाकर 4 लाख रुपये में तक का खर्च आएगा इस बिजनेस में। और आप इस बिजनेस को गांव में शुरु करते है तो आपकी एक बार से फायदा रहेगा। तेल निकालने के सरसों, मूंगफली आदि आप सीधे किसान से वही ले सकते है। सीधे किसान से फसल लेने पर बाजार की बजाय आपके पैसे कम खर्च होंगे।

कितनी होगा मुनाफा

हर बिजनेस मे आपको लाखों रुपये महीने के कमा सकते है, इससे आप इस बिजनेस में सरसों, तिल और मूंगफली का तेल बेचकर अच्छा लाभ कमा सकते है। तेल को बाजार में पहुंचाने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग की भी मदद ले सकते है। बाजार में आप रिटेल में अपना प्रोडक्‍ट बेचने के लिए दुकान भी लगा सकते है। गांव में लोग रिफाइंड तेल की बजाय सरसों आदि के तेल का ज्‍यादा उपयोग करते है। इसलिए आप इस बिजनेस में अच्छा पैसा कमा सकते है। और यह बिजनेस कर के लाभ उठा सकते है।

Related Post

Leave a Comment