Green Chilli Farming: आज के समय में हर किसान खेती से अच्छा उत्पादन लेने के लिए नए और वैज्ञानिक तरीके से खेती कर रहा है, जिससे की वह फसल की उन्नत किस्मो और उचित देखभाल से जबरदस्त पैदावार ले रहे है, अगर आप भी खेती में रूचि रखते है, और किसी ऐसे फसल की तलाश में है, जिसकी खेती से आपको लम्बे समय तक मुनाफा प्राप्त हो सके तो आपके लिए हरी मिर्च की खेती फायदेमंद साबित हो सकती है। आइये जानते है हरी मिर्च की खेती के बारे में जानकारी। …
यह भी पढ़े- हींग की खेती से होगी लाखो की कमाई, जानिए क्या हैं पूरी जानकारी
हरी मिर्च की रोपाई का उचित समय
अगर आप भी हरी मिर्च की खेती से जबरस्दत उत्पादन लेना चाहते है, तो आपको हरी मिर्च की कुछ उन्नत किस्मो की बुवाई करनी पड़ेगी। आपको बता दे की अब उन्नत किस्मो के आने की वजह से आप पूरा साल हरी मिर्च की खेती कर सकते है, वैसे इसकी बुवाई अगर आप मानसून के आगमन के साथ नर्सरी तैयार करते है, तो आप इससे जबरदस्त उत्पादन ले सकते है। इसके बाद पौधों से पौधों की दुरी 2 फिट की दुरी और कतार से कतार की दूर लगभग 3 फिट रखे।
एक हेक्टेयर में हरी मिर्च की खेती में कितना आएगा खर्च
आपको जानकारी के लिए बता दे की अगर आप एक हेक्टेयर भूमि में हरी मिर्च की खेती करते है, तो इसके लिए आपको लगभग एक हेक्टेयर में सामान्य तौर पर 400 ग्राम मिर्च के बीज की जरूरत पड़ती है, जिसकी नर्सरी से लेकर रोपाई और कीटनाशक और निंदाई और गुड़ाई और तुड़ाई सहित लगभग 1 लाख रूपये तक का खर्च आ सकता है।
यह भी पढ़े- 72 लीटर दूध देने वाली इस नस्ल की गाय का करे पालन, होगी इतनी कमाई की रातोरात बन जाओगे करोड़पति
जानिए एक हेक्टेयर में कितना होता है उत्पादन
आपको जानकारी के लिए बता दे की अगर आप हरी मिर्ची की उन्नत और अधिक उत्पादन देने वाली किस्म की बुवाई करते है, तो यह फसल प्रति हेक्टेयर 250 से 300 क्विंटल तक मिर्च उत्पादन दे सकती है, जिसको अगर आप बाजार में लगभग 30 रूपये के थोक रेट में भी बेचते है तो आप इससे लगभग 9 लाख रूपये तक की कमाई कर सकते है। हलाकि आपका यह मुनाफा बाजार में हरी मिर्ची के रेट पर निर्भर करता है।