किसानों को रोडपति से करोड़पति बना देगी गुलखैरा की खेती, कम समय में धनवान बनाएगी यह खेती

Written by Karara Jawab

Published on:

Kheti Kisani News: किसानों को रोडपति से करोड़पति बना देगी गुलखैरा की खेती, कम समय में धनवान बनाएगी यह खेती, आज हम आपको एक ऐसे फूल की खेती को करने के बारे में बताने जा रहे है और जो की किसानो के लिए बड़ा फायदे का सौदा है और इसलिए किसान इसकी खेती करेंगे तो कुछ हो समय में मालामाल हो जायेंगे देखे इस शानदार खेती के बारे में पूरी जानकारी को आइये आपको देखते है और आप खेती के जरिए भी बहुत ज्यादा लाभ कमा सकते है। हम एक औषधीय गुणों वाले पौधे की बात कर रहे हैं, जिसके जड़, तना, पत्तियां बीज सबकुछ बाजार में बिक सकता है। हम बात कर रहे हैं गुलखैरा की खेती के बारे में।

Also Read – ऑटोमोबाइल की दुनिया में हड़कंप मचाने आयी Tata Motors की धाकड़ SUV, जबरदस्त फीचर्स और दमदार इंजन के साथ देखे कीमत

देखे इस फूल की खासियत 

यह पर आपको बता दे की इस फूल मखास बात यह है की इस कि एक बार बुवाई करने के बाद दूसरी बार बाजार से बीज नहीं खरीदना पड़ता है.और इन्हीं फसलों के बीज से दोबारा बुवाई कर सकते है।और गुलखैरा के फसल की बुवाई नवंबर महीने में की जाती है.और फसल अप्रैल-मई तक पक कर तैयार हो जाती है और फसल तैयार होने के बाद अप्रैल-मई के महीने में पौधों की पत्तियां और तना सूखकर खेत में ही गिर जाते हैं, जिसे बाद उन सबको जमा कर लिया जाता है।

जाने गुलखैरा फूल के कई औषधीय गुण 

यह पर आपको बता दे की इस गुलखेरा के फूल से लेकर जड़ तक बहुत काम की रहती है और इस फूल का उपयोग बहुत सी यूनानी दवाई बनाने के लिए की जाती है और इसके अलावा बुखार, खांसी और अन्य कई रोगों को दूर करने के लिए भी किया जाता है ,तथा इस फूल से बनायीं गयी औषधि बहुत फायदेमंद होती है।

देखे इस खेती को करने से कितना होगा मुनाफा 

वैसे तो किसान को इस खेती को करने के काफी तगड़ा मुनाफा हो सकता है और इस फूल के द्वारा दवाइया बनाई जाती हैइसलिए इसकी मार्किट में अच्छी खासी डिमांड में ही और आपको इसकी खेती करने से प्रति किवंटल 10000 हजार रुपए का फायदा हो सकता ही और एक बीघे जमीन में 5 क्विंटल तक गुलखैरा निकलता है. लिहाजा एक बीघे में 50 से 60 हजार रुपये तक की आसानी से कमाई कर सकते है। और इस खेती का लाभ उठा सकते है।

Related Post

Leave a Comment