लाखो की अर्निंग कराएगा यह सॉलिड बिजनेस, कम मेहनत में कराएगा गजब का प्रॉफिट

Written by Karara Jawab

Published on:

Business Idea: लाखो की अर्निंग कराएगा यह सॉलिड बिजनेस, कम मेहनत में कराएगा गजब का प्रॉफिट, आज आपको एक ऐसा सफल बिजनेस के बारे में बात करने जा रहे है जो की सभी लोगो को पसंद होते है और आज हम आपको इस सफल बिजनेस को करने बारे में पूरी जानकारी दे रहे जिसे लोग खाना पसंद करते है और इसकी मार्किट में अच्छी खासी मार्किट में डिमांड में रहती है और यह आपको पता है की इस भारत देश में सबसे जयदा चाय बिकने बलि रहती है और इसके बड़े दूसरे स्थान पर नमकीन आता है और इसे हर तरह के लोग पसंद करते है और आप ऐसा भी मान सकते की यह आपके किचन का अहम सामान है और नमकीन का बिजनेस शुरू करके आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.और आप इसको छोटे या फिर बड़े स्तर से शुरू कर सकते हैं. और आप अपनी लागत के हिसाब से इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं। 

Also Read – ऑटोसेक्टर में धूम मचा रही Maruti की Vitara, कम कीमत में लल्लनटॉप फीचर्स के साथ देखे धांसू वेरिएंट

इस बिजनेस को ऐसे करे शुरू 

यहा पर आपको बता दे की इस बिजनेस को एक जगह की जरुरत होती है और 300 से 500 वर्ग फुट जगह की जरूरत पड़ेगी.या और इसके लिए आप अपने घर के किसी हिस्से को भी ले सकते है.और साथ ही आपको FSSAI रजिस्ट्रेशन और फूड लाइसेंस लेना पड़ेगा और फिर आपको कुछ छोटी बड़ी मशीन की जरुरत भी पड़ेगी तो आपको इन मशीन को खरीदना पड़ेगा और आइये आपको नीचे उन मशीनों के बारे में बताते है सेव नमकीन मेकर मशीन इस मशीन से आप सेव वाली नमकीन का प्रोडक्शन कर सकते हैं और आज कल मार्किट में सेव वाली नमकीन का डिमांड बहुत ज्यादा है और इसलिए मार्किट के डिमांड के अनुसार काम करेंगे तो मुनाफा भी ज्यादा होगा और माल सेल करने में दिक्कत भी नहीं होगा। और फ्रायेर मशीन इस मशीन के द्वारा जो भी तैयार माल है उसे फ्राई करने के काम आती है और मिक्सर मशीन इस मशीन से फ्राई किये हुए नमकीन को डालकर उसमे कुछ मसाला व नमक डालकर मिक्स किया जाता है जिससे की मसाला व नमक अच्छी तरह से मिक्स हो जाये और वेट मशीन इस मशीन की जरुरत last में होती है और जब आपको अलग-अलग क्वांटिटी में नमकीन की पैकिंग करनी होती है और सबसेबड़ में आती है पेकिंग की तो पैकिंग मशीन या बैंड सीलर मशीन इस मशीन के द्वारा पैकेट में नमकीन का वजन करने के बाद पैकेट को सील किया जाता है जिससे नमकीन की क्वालिटी में में किसी भी तरह से खराबी न आये। 

जाने कहा से ख़रीदे मशीन और रॉ मटेरियल  

यह पको बता दिया जाये की इस बिजनेस के मशीन और रा मटेरियल की जरूरत होती है और सभी मशीनों को आप अपने आस-पास के मशीन मैन्युफैक्चरर के लिए खरीद सकते हैं और इसके अलावा यदि आपको मशीन नहीं मिल रही है तो आप किसी भी साइड से खरीद सकते है और रही बात रॉ मटेरियल की तो बेसन, मैदा, मसाला और तेल आप ऐसे लोगों से खरीदने की कोशिश करें जो खुद प्रोडक्ट की manufacturing करते हैं इससे आपको रॉ मटेरियल सस्ता में मिल जायेगा।

जाने कितनी आएगी लागत और मुनाफा 

आपको इस आर्टिकल में बताते है की इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम 1 लाख की जरुरत होगी और आपको इस मशीन में रा मटेरियल भी शामिल रहेगा और अगर आपको इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए 8 से 10 लाख रुपए की जरूरत होती ही और इस बिजेस को शुर करने के बाद इसमें काफी मुनाफा होता है और जैसे की 1 किलोग्राम में लगभग 55 से 65 रूपये का लागत आता है इसे आप होलसेलर को 10 रूपये प्रति किलो का मार्जिन लेकर दे सकते हैं यदि आप पैकिंग करके मार्किट में सेल्लिंग करते हैं तो आप 20 रूपये प्रति किलो का मार्जिन प्राप्त कर सकते हैं।और अगर हम इनकम की बात करें तो यदि आप 1 लाख रूपये लगाकर इस व्यवसाय को शुरू करते हैं तो आप महीने का कम से कम से 40 हजार की कमाई कर सकते हैं धीरे-धीरे जब आपकी सेल्लिंग अच्छी हो जाएगी तब आपकी बिक्री के हिसाब से मुनाफा भी ज्यादा होगा।

Related Post

Leave a Comment