Shukrawar ke Upay: अगर आप जीवन मे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं या आपका कोई भी काम सही से नहीं हो रहा है तो मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आप आज के दिन शुक्रवार कुछ उपाय करिये और देखिये आपके काम बनना शुरू हो जायेंगे।
यह भी पढ़े :- माँ शारदा के दर्शन करने मैहर पहुंचीं कृष्णा गौर, कहा महाकाल लोक की तर्ज पर होगा माँ शारदा लोक का निर्माण
सातों दिन किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित है
Shukrawar ke Upay: वास्तु शास्त्र के अनुसार सप्ताह के सातों दिन किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित है इसी तरह शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. यदि धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा विधि विधान से करने से वे सदा अपना आशीर्वाद सदा बनाए रखती हैं.यदि आप भी विधि-विधान से लक्ष्मी जी की पूजा विधि विधान से करते हैं तो आपके जीवन मे सुख-समृद्धि, सौभाग्य की प्राप्ति होती है आपके सभी मनोवांछित फल प्राप्त होते है.यदि आप जीवन मे माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाना चाहते है तो शुक्रवार के दिन ये उपाय जरूर करें आपको जरूर ही फायदा मिलेगा।
शुक्रवार के दिन ये उपाय करने से दूर होती है जीवन की आर्थिक तंगी
- वास्तु शास्त्र के अनुसार शुक्रवार दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है यदि इस दिन आप कुछ विशेष उपाय करते हैं तो माता लक्ष्मी की विशेष कृपा आपके ऊपर बनी रहती है यदि आप शुक्रवार के दिन अपने कार्य स्थल पर लक्ष्मी और कुबेर यंत्र स्थापित करते है तो इससे व्यापार में आपको लाभ मिलता है.
- घर में फैली दरिद्रा को दूर करने शुक्रवार के दिन गोमती चक्र की पूजा करे उसे अभिमंत्रित करें और घर के मुख्य द्वार पर बांध दें ऐसा करने से घर की दरिद्रता, दुख आदि का नाश हो जाएगा घर मे सकारत्मक ऊर्जा आएगी।
- यदि किसी की कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है तो रामायण के लंकाकाण्ड का पाठ करने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है जीवन मे सब काम बनने लग जाते है.
- कई बार ऐसा होता हैकि घर धन नहीं रुकता अनावश्यक ही पैसे खर्च होते रहते है यदि ऐसा आपके साथ भी हिअ तो आप शुक्रवार के दिन 11 छोटे नारियल को एक लाल कपड़े में बांधें. घर की तिजोरी या जहां भी आप रुपये-पैसों को रखते हैं, वहां इसे रख दें इस उपाय से धन जमा होने लगेगा और अनावश्यक खर्च कम होंगे।
- आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर होने पर या शुक्र की महादशा चलने पर स्फटिक का शिवलिंग घर में लाकर स्थापित करें और इसकी पूजा अचर्ना करें ऐसा करने से निश्चित ही आपको अवश्य लाभ होगा.
- शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं तो उन्हें प्रसाद में खीर अवश्य भोग लगाए शास्त्रों के अनुसार खीर मां लक्ष्मी बहुत प्रिय है और इससे वे प्रसन्न होकर अपनी कृपा आपके ऊपर सदा बनाए रखती हैं आपको आशीर्वाद देती है.
(Disclamer:- यहाँ दी गयी जानकरी का मकसद सिर्फ सुचना देना है यह जानकारी विभिन माध्यमों द्वारा आपको दी जा रही है)