मकर संक्रांति: मकर संक्रांति पर उज्जैन के चक्रथित्त श्मशान गणेश मंदिर को सजाया,जानिए क्या है खास सजावट में

Written by News Desk

Published on:

उज्जैन के चक्रथित्त श्मशान पर गणेश जी बुहत ही पुराना मंदिर है. उज्जैन को धार्मिक नगरी कहा जाता है. यहां कई ऐसे देवी देवता विराजमान है, जिनके अलग-अलग महत्व है. एक ऐसा ही मंदिर उज्जैन के चक्रतीर्थ शमशान में भी स्थित है. यह विश्व का इकलौता मंदिर है, जो दसभुजो के नाम से प्रसिद्ध है. इस मंदिर में हर बुधवार कों विभिन्न प्रकार के श्रृंगार होते है, जिसे देखने देश विदेश से भी श्रद्धालु आते है.

यह भी पढ़े- Pongal 2024: दक्षिण भारत में कैसे मनाया जाता है ”भोगी पोंगल”,क्या है इसकी विशेषता

यह एक इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां गणेश जी श्मशान में विराजित है. ऐसा मंदिर संपूर्ण विश्व में कहीं पर भी नहीं है.इस मंदिर में मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है. यहां दूर-दूर से भक्त दर्शन करने के लिए आते हैंचतुर्थी के दिन यहां हर्षोल्लास के साथ गणेश उत्सव का त्यौहार मनाया जाता है.

भगवान की लगाई जाती है उल्टी परिक्रमा

यहां मन्नत पूरी करने के लिए यहां पर गणेश जी की उल्टी परिक्रमा लगाते हैं. मन्नत पूरी हो जाने के बाद यहां पर सीधी परिक्रमा लगाई जाती है, यहां मन्नत का धागा भी बांधा जाता है.यहाँ मन्नत के तोर पर उल्टा स्वास्तिक बनाने की भी मान्यता है. मकर संक्रांति को देखते हुए यहां करीब 5001 छोटी-छोटी पतंगों और डोर से गणेश जी की मंदिर की सजावट की गई है.

उज्जैन में दसभुजा नाथ गणेशजी का मंदिर काफ़ी चमत्कारी है. मान्यता है यहां 5 बुधवार दर्शन करने से भक्त कि सभी मनोकामना पूरी होती है. मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर मंदिर को 5001 पतंगों से सजाया गया है.उज्जैन के श्मशान में विराजित चमत्कारी 10 भुजा वाले गणेश जी के मंदिर में संक्रांति पर्व को लेकर विशेष सजावट चल रही है, जिसे देखने भक्तों की भीड़ यहां उमड़ पड़ी है.

चक्रतीर्थ श्मशान पर विराजित 10 भुजाधारी गणेशजी के मंदिर में प्रति वर्ष की तरह इस बार भी मकर संक्रांति पर पतंगों से विशेष आकर्षक सज्जा की गई है. मन्नत पूरी करने के किये भक्त यहां उल्टा स्वास्तिक भी बनाते हैं. मंदिर के पंडितजी ने बताया कि संक्रांति वाले दिन हम बच्चों को पतंगें भी बांटते हैं.

यह भी पढ़े- तिजोरी से कोसों दूर भाग जाएगी कंगाली,अगर करेंगे कुछ नियमों का पालन, जानिए क्या है वो नियम

क्यों खास है उज्जैन का श्मशान

श्मशान में स्थित होने के कारण भी दशभुजा गणेश मंदिर को बहुत खास माना जाता है.पूरे देश में तंत्र-मंत्र सिद्धियां पाने के लिए 4 श्मशान प्रमुख माने गए हैं, इसे चक्रतीर्थ कहा जाता है, इस श्मशान में दूर-दूर से साधक तंत्र क्रिया करने आते हैं।

Related Post

Leave a Comment