मार्च के महीने में पड़ने वाली आमलकी एकादशी के दिन करे उपाय जिससे मिलेगा कई प्रकार के लाभ, आज हम आपको इस आर्टिकल एकादशी व्रत के बारे में बताने जा रहे है इस एकादशी को आवला खाने का विधान बताया गया और इस भगवान् विष्णु के साथ आँवले के पेड़ की पूजा की जाती है और यह एकादशी 20 मार्च को पढ़ रहा है और इस आंवले की उत्पत्ति ब्रह्म देव के आंसुओं से हुआ था औरआज हम आपको आमलकी एकादशी के अवसर पर कुछ आसान उपाय के बारे में बताने जा रहे है जिससे आपको संतान सुख, जल्द विवाह, सुखी दांपत्य जैसे कई लाभ प्राप्त होते हैं.
आमलकी एकादशी पर करें आंवले के उपाय
आप इस आँवला एकादशी के दिन बड़े श्रद्धा से पूजा पाठ किया जाता है और इस दिन भगवान को आंवला समर्पित किया जा सकता है और ऐसा भी कहा जाता है अगर जिसकी शादियों में आ रही अड़चन तो करे इस एकादशी पर करे उपाय जिससे विवाह का योग बनेगा और मनचाहा साथी पाने की मनोकामना भी पूरी होगी।
करे यह उपाय
आप आमलकी एकादशी के दिन व्रत रखें. और भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें और इस दिन मीठे आंवले का भोग लगाया जाता है और उसके बाद 11 बच्चों को आंवले का मुरब्बा या आंवले की टॉफी खाने को दे और श्रीहरि की कृपा से आपको संतान सुख प्राप्त हो सकता है.
जाने विधि विधान और पूजा के बारे में
इस सुबह जल्दी उठाकर किसी भी पवित्र नदी में स्न्नान आदि सभी कार्यो से निर्व्रत हो जाये और होता क्या है की इस व्रत को करने से जीवन के सरे कष्ट दूर हो जाते है जाने व्रत को करने के बारे में इस दिन बड़े विधि विधान से पूजा पाठ किया जाता है और विष्णु पूजा के बाद आंवले के पेड़ नीचे जल को चढ़ाया।