मात्र 30-40 हजार मे होंगी महीने की मोटी कमाई, जाने कैसे शुरू करे बिज़नेस, देखे पूरी जानकारी! आप देख रहे होंगे की दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ते ही जा रही है ऐसे में मध्यम वर्गीय लोगो पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव हो रहा है ऐसे में अगर आप कोई कम निवेश में अच्छी कमाई वाले बिज़नेस को करने के बारे में सोच रहे है तो आज हम आपको ऐसे बिज़नेस आईडिया के बारे में बताएँगे जिसे आप काम निवेश में शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते है।
यह भी पढ़े :- पुरे साल रहती है इसकी मार्केट में डिमांड, खेती कर कमा सकते है लाखों का मुनाफा, देखे खेती से जुडी जानकारी
केले के चिप्स बनाने का बिज़नेस
आपको बता दे की इस बिजनेस आज हम बात कर रहे है केले के चिप्स का बिजनेस के बारे में आपको बता दे की केले के फल को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. लोग कच्चे केले की सब्जी भी बनाते है. और इतना ही नहीं साउथ इंडियन लोग तो केले के पत्ते पर खाना भी खाते है, केले का शेक भी पीते हैं और केले की फ्रूट चाट बनाकर भी खाते हैं. वहीं, आजकल लोगों में केले की चिप्स की लोकप्रियता भी काफी बढ़ती जा रही है. केले के चिप्स को सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इस चिप्स की बिक्री तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में आप भी केले के चिप्स का बिजनेस शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते है।
यह भी पढ़े :- ऑटोसेक्टर में गर्दा उड़ाने जल्द आ रहा Hyundai Creta का प्रीमियम लुक, एडवांस फीचर्स और दमदार इंजन के साथ जानिए कीमत
बिज़नेस शुरू करने के लिए किन मशीनों की पड़ेगी जरूरत
आपको बता दे की केले के चिप्स बनाने के लिए सबसे पहले आपको कच्चे केले की जरूरत पड़ेगी. और उसके आलावा नमक, खाद्य तेल और कुछ सामान्य मासालों की आवश्यकता होती है. केले की चिप्स बनाने और इसे शेप देने के लिए मशीनों की जरूरत होती है. इसमें आपको केले धोने, केले छिलने, केले के टुकड़े करने और मसालों को एक साथ मिलाने के मशीन की जरूरत होती है.और यह मशीन खरीदने के लिए आपको लगभग 28 से 50 हजार तक आ सकता है. और इसके लिए आपको 4000 वर्ग फीट और 5000 वर्ग फीट जगह की जरूरत पड़ेगी.जिसे आप मशीन को आसानी से रख कर आसानी से केले के चिप्स बना सकते है।
चिप्स बनाने में लागत और कमाई
अगर आप 50 किलो चिप्स बनाते है तो इसमें 120 किलो कच्चे केले की जरुरत होगी. और इतने केले आपको बाजार में लगभग 1000 रु में मिल जाएंगे. फिर इसे बनाने के लिए आपको 12 से 15 लीटर तेल की जरुरत होगी. 15 लीटर करीब 1050 रु का होगा. चिप्स की फ्रायर मशीनआधे घंटे में 5 से 6 लीटर डीजल की खपत करती है. 1 लीटर डीजल 80 रुपए का है. 6 लीटर डीजल आपको 450 रु में मिलेगा. नमक और मसाले के लिए 75-100 रु खर्च होंगे. यानी 3100 रु में 50 किलो चिप्स तैयार होगी.मतलब की आपका 1 किलो का पैकेट करीब 62 रु में पड़ेगा. अब आप इसे 70-80 रु तक में बेच सकते हैं.और मुनाफा कमा सकते है। यदि आपको 1 किलो केले के चिप्स पर 10 रुपये का फायदा होता है तो आप रोजाना 4000 रुपये की कमाई की कर सकते हैं. जिसका मतलब है कि आप हर महीने में 1 लाख रुपए तक की तगड़ी कमाई कर सकते है।