मेहंदी लगाने से बालों की खूबसूरती मे चार चंद लग जाएंगे इस तरीके से लगाए मेहँदी

Written by Karara Jawab

Published on:

मेहंदी लगाने से बालों की खूबसूरती मे चार चंद लग जाएंगे इस तरीके से लगाए मेहँदी, अगर आपके बालों को खूबसूरत बनाना है तो आप अपने बालों की बहुत ही ज्यादा केयर करनी होंगी इसलीये ही आपको बता दे की बालो में मेंहदी लगाने का चलन बहुत पुराने ज़माने से चला आ रहा है। बालों को कलर करने के लिए मार्केट में बहुत से प्रोडक्ट है। लेकिन उनके साइड एफेक्ट्स बहुत जल्दी हो जाते है। वहीं, मेहंदी की बात करें, तो सिर्फ हेयर कलर न रहकर यह अपने बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती है बालों में एक औषधि का काम करती है और बाल झड़ने की समस्या को कम करती है हम आपको बता दे की एंटी-बैक्‍टीरियल गुण, स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाने का का भी काम करते है, आपको बताएंगे कि आपको मेहंदी में क्या मिलकर बालों में लगाना है।

Also Read – पाचन और हड्डियों के लिए बहुत ही फायदेमंद है सरसों के बीज फायदे ऐसे की उड़ जायेगे होश

मेहंदी लगाने के पहेले तेल की मसाज करें

हम आपको बता दे की अगर आपको अपने बालों को सुंदर और चमकीले बनाना है तो आप अपने बालों में मेहदी लगाना है, तो आप अपने बालों मे एक दिन पहले स्कैल्प पर हल्के गुनगुने तेल से अच्छी तरह मसाज कर लीजिये। इसके लिए आप कोई भी हेयर ऑयल यूज कर सकते हैं। बस ध्यान रखें कि इसे सीधे गर्म मत करिये , डबल बॉयलर विधि से ही तेल को गर्म कीजिये। ऐसा करने से बाल मजबूत और घने हो जायेगे और उसके बाद अगले दिन बालों की धो लीजिये और फिर अपने बालों में मेहदी को लगाए।

मेंहदी में मिलाये यह सामग्री

हम आपको बता दे की अपने बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होंगी ये चीजे आपको बता दे की बालों में मेहंदी लगाने से पहले मेहंदी में आंवला, शिकाकाई और रीठा पाउडर के अलावा 3 अंडों का पीला भाग कॉफी पाउडर और आवश्यकता अनुसार चायपत्ती का पानी उबालकर मिला लीजिये।

बालों में मेहंदी कैसे लगाए

हम आपको बता दे की अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए आपको जब भी आप अपने बालों में मेंहदी लगते है , तो आप अपने हाथों में कुछ पहेन सकते है। इसके बाद बालों को दो भागों में करके और छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लीजिये। और थोड़े-थोड़े बाल लेकर उनकी जड़ों से लेकर छोर तक में मेहंदी लगते जाये , पूरे बालों पर मेहंदी लगाने के बाद जूड़ा बना सकते है।और बची हुई मेहंदी को जुड़े पर अच्छी तरह से लगा सकते है। मेंहदी लगाने के बाद आप अपने बालों को 2 से 3 घंटे के लिए ऐसे ही रहने दें , उसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लीजिये। बाल धोने के बाद हेयर ऑयल से अच्छी तरह मसाज कीजिये। और फिर अगले दिन शैम्पू से अपने बाल धो लीजिये। और बालों में अच्छे से कंडीशनर लगा लीजिये।

Related Post

Leave a Comment