OnePlus का ये लाजवाब स्मार्टफोन 23 जनवरी को देंगा भारत में दस्तक, जानिए क्या होगी खासियत और कीमत OnePlus स्मार्टफोन कंपनी अपने रॉयल लुक और लक्जरी कैमरा फ़ोन के लिए जाने जानी वाली कंपनी है जो OnePlus 12 को OnePlus 12R OnePlus 12R के साथ भारत में 23 जनवरी को लॉन्च करने वाली है इस फोन को लेकर मुख्य बात ये है की फिलहाल फोन की फॉर्मल लॉन्चिंग से पहले अमेजन पर इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत गलती से लीक हो गई वही ई-कॉमर्स कंपनी ने तुरंत ही इस कीमत को डिलीट कर दिया और वही एक टिप्स्टर ने डिलीट होने से पहले ही स्क्रीनशॉट ले लिया था OnePlus 12 को शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था अब जल्द ही भारत में भी लांच होने वाला है।
यह भी पढ़े- आप भी नौकरी कर के हो गए है परेशान तो कम लागत मे शुरू करे जबरदस्त बिजनेस, देखे पूरी जानकारी
OnePlus 12 में मिलने वाला स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 12 में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें आपको चीन वाले स्पेसिफिकेशन्स मिलने की उम्मीद है वही इसमें चीन में पेश किया गया वेरिएंट के आधार पर Android 14 बेस्ड ColorOS 14 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82-इंच क्वॉड-HD+ (1,440 x 3,168 पिक्सल) LTPO OLED डिस्प्ले मिल जाता है और बात की जाए इसके प्रोसेसर की तो इसमें आपको 4nm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल जाएगा है।
OnePlus 12 की कीमत
मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक टिप्स्टर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में फोन की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये होगी ये कीमत फोन के 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए होगी।
OnePlus 12 की लांच डेट
OnePlus 12 की लांच डेट की बात करे तो भारत समेत ग्लोबल मार्केट में 23 जनवरी को ‘Smooth Beyond Belief’ इवेंट में उतारा जाएगा और साथ ही में हम आपको जानकरी के मुताबिक बता दे की इस इवेंट में OnePlus 12R को भी लॉन्च किया जाएगा।