Paush Purnima 2024: इस साल की पहली पूर्णिमा पर पीपल के पत्ते से करें ये उपाय, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा, घर आएगी मां लक्ष्मी

Written by News Desk

Published on:

Paush Purnima 2024: इस साल की पहली पूर्णिमा पर पीपल के पत्ते से करें ये उपाय, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा, घर आएगी मां लक्ष्मी, हिन्दू धर्म में एक साल में 12 पूर्णिमा मनाई जाती है. लेकिन इस पूर्णिमा को बहुत ही शुभ माना जाता है. इस साल गुरुवार 25 जनवरी के दिन पौष पूर्णिमा मनाई जाएगी. पौष पूर्णिमा माता लक्ष्मी को समर्पित होती है, इस दिन मां लक्ष्मी के सभी रूप जाग्रत होते हैं. पौष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए विधि विधान से व्रत रखा जाता है. इस दिन स्नान दान व पूजा पाठ का विशेष विधान होता है। मान्यता है कि पूर्णिमा तिथि पर पूजा पाठ करने से जीवन के दुख दूर हो जाते हैं।

पंचांग के अनुसार अभी पौष मास चल रहा है और इस माह पड़ने वाली पूर्णिमा को पौष पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है इस दिन दिनभर का उपवास करने से भक्तों के जीवन में सुख शांति आती हैं। ऐसे में अगर पौष पूर्णिमा के दिन पीपल के पत्तों से जुड़ा खास उपाय किया जाए तो सारी परेशानियां दूर हो जाती है और माता लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता हैं. तो आइये जानते है पौष पूर्णिमा के दिन पीपल के पत्तों के खास उपायों के बारे में.

ये भी पढ़े- राम मंदिर के निर्माण के लिए हुए 500 वर्षों के संघर्ष की गाथा को दर्शाती है यह फिल्म, एक बार जरुर देखे!

पौष पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, पौष पूर्णिमा के दिन पीपल का एक पत्ता लेकर उसे पूरी रात गंगाजल में भिगोकर रख दें। इसके बाद उस पत्ते पर लाल चंदन या कुमकुम से श्री लिखें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से धन लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहती हैं। पौष पूर्णिमा के शुभ दिन पर एक पीपल का पत्ते लेकर उसे लाल कलावे से बांधकर लाल वस्त्र में लपेटकर उस स्थान पर रख दें जहां आप धन रखते हैं।

माता लक्ष्मी का मंत्र

पौष पूर्णिमा के दिन एक पीपल के पत्ते पर इत्र लगाएं और इसके बाद माता लक्ष्मी के इस ‘ॐ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नम:’ मंत्र को भक्तिभाव के साथ उस पत्ते पर लिखें। फिर इसे अपने तिजोरी में रख दें। इससे आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी।

पीपल के पत्ते में बांधें कलावा

इस पूर्णिमा के शुभ दिन पर एक पीपल का पत्ते लें, इसके बाद उसे लाल कलावे से बांधें और फिर उसे लाल कपड़े में लपेटकर उस स्थान पर रख दें, जहां पर आप अपना पैसा रखते हैं। इस उपाय को करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप मन में निरंतर करते रहे।

ये भी पढ़े- नगरी हो अयोध्‍या सी प्रभु राम जहाँ राजा है, जानते है उनके इस मंदिर में चार चाँद लगाने के लिए आये देश विदेश से उपहार

मंत्रों का जाप करने से होगा लाभ

इस दिन माता लक्ष्मी के मंत्रों का भी जाप करें ऐसा करने से धन संकट का सामना नहीं करना पड़ता है। इसके बाद माता लक्ष्मी को यह पत्ता अर्पित कर दें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है और खूब लाभ मिलता है। इस पूर्णिमा तिथि पर पूजा पाठ करने से जीवन के दुख दूर हो जाते हैं।

उपायों के बाद इस बात का रखें ध्यान

पौष पूर्णिमा पर इन उपाय को करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि इसके बाद आने वाले 5 शुक्रवार तक इन पत्तों को सूखने से पहले ही बदल दें। इसके आलावा उस सूखे पत्ते को किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आर्थिक समस्याओं से भी छुटकारा मिल जायेगा।

Related Post

Leave a Comment