Ram Mandir: रामलला दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, सुबह 3 बजे से कर रहे इंतजार, आइये जानें, रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली सुबह अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। वही, बताया जा रहा है कि श्रृद्धालुओं की भीड़ 22 जनवरी की शाम को भी देखने को मिली थी. रामलला की पूजा करने और दर्शन करने के लिए श्री राम मंदिर के मुख्य द्वार पर भक्तों ने मंगलवार सुबह तीन बजे से ही लम्बी लाइने लगाना शुरू कर दिया है। रामलला आज से आम श्रद्धालुओं को दर्शन दे रहे हैं। सभी भक्तों के लिए नव्य राम मंदिर के द्वार खुल गए हैं।
आपको बता दें कि, मुंबई से अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए पहुंची एक महिला श्रद्धालु ने कहा कि हम यहां तीन दिन से रूके हुए हैं, आज दर्शन करके ही जाएंगे। वही, एक अन्य श्रद्धालु ने कहा, “ये भीड़ सदा रहेगी और रहनी भी चाहिए। भारत धर्म की भूमि है। इसके आलावा मंदिर में लोगों की भीड़ को देखते हुए राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने बताया कि आज भी सभी भक्तों को रामलला के दर्शन नहीं मिल पाएंगे. अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है।
भक्त कर रहे सुबह 3 बजे से इंतजार
सोमवार को अयोध्या में श्री राम लला की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के बाद पहली सुबह श्री राम लला की पूजा-अर्चना करने और उनके दर्शन करने के लिए भक्त सुबह 3 बजे से लम्बी लाइन में खड़े हैं और रामलला के पहले दर्शन का इंतजार कर रहे हैं. यहां सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. भगवान राम की सिंहासन पर वापसी के उपलक्ष्य में पूरे देश में जश्न मनाया गया है।
रामलला के दर्शन का समय
नए राम मंदिर के रामलला के दर्शन का समय सुबह 3 बजकर 30 मिनट से लेकर 4 बजे तक पुजारी मंत्रों से जगाएंगे. फिर मंगला आरती होगी. बता दें कि इसके बाद 5 बजकर 30 मिनट पर श्रृंगार आरती और 6 बजे दर्शन होंगे. दोपहर में मध्याह्न भोग और आरती होगी. फिर उत्थापन, संध्या आरती व भगवान को सुलाते वक्त शयन आरती की जाएगी. इसके बाद 40 दिन तक प्रतिदिन रामलला का शेष अभिषेक होगा और साथ में 60 दिन तक कलाकार स्वरांजलि समर्पित करेंगे.
हर घंटे दोपहर में लगेगा भोग
रामलला को भोग में पूड़ी-सब्जी, रबड़ी-खीर के भोग के अलावा हर घंटे दूध, फल व पेड़े का भी भोग लगेगा। रामलला सोमवार को सफेद, मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, बृहस्पतिवार को पीला, शुक्रवार को क्रीम, शनिवार को नीला व रविवार को गुलाबी रंग वस्त्र पहनेंगे। कुछ विशेष दिनों में ही रामलला को पीले वस्त्र धारण कराए जाएंगे।