राशन कार्ड धारको की होगी बल्ले बल्ले, अब सरकार सस्ता चावल बेचने की तैयारी में

Written by News Desk

Published on:

राशन कार्ड धारको की होगी बल्ले बल्ले, अब सरकार सस्ता चावल बेचने की तैयारी में। आपको बता दे की सरकार पहले ही सस्ती दाल और सस्ता आटा बेच रही है। अब खबर यह निकल कर आ रही हैं की सरकार चावल को भी कम कीमत में बेचने जा रही हैं। आइये आपको इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़े – पीलीभीत में किसान के घर की दीवार पर बाघ ने जमाया ढेरा, लोगो ने लगाई भीड़

आम आदमी को लेकर सरकार ने की तैयारी

मौजूदा वक्त में चावल और दाल की कीमतें कुछ ज्यादा ही हैं। जिससे लोगों का किचन का बजट बिगड़ रहा है। आम आदमी परेशान ना हो, इसको लेकर सरकार ने भी तैयारी की है। अब सरकार भारत ब्रांड के तहत सस्ता चावल बेचने की तैयारी कर रही है। यह सस्ता चावल आपको सरकारी राशन के दुकान पर मिलेगा।

अब भारत सरकार कम कीमत में बेचेगी चावल

अब सरकार भारत ब्रांड के तहत सस्ता चावल बेचने की तैयारी कर रही है। इससे पहले सरकार भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल और सस्ता आटा बेचने की शुरुआत कर चुकी है। अभी भारत ब्रांड चावल की कीमत तय नहीं हुई है, लेकिन बताया जाता है कि इसका दाम 25 रुपये किलो हो सकता है। इसे सरकारी दुकानों से बेचने की तैयारी है।

Related Post

Leave a Comment