घर के कोने में करे इस नस्ल की बकरी का पालन, कम समय में हो जाओगे मालामाल, इस आसान तरीके से करे बकरी का पालन

Written by News Desk

Published on:

देश में कई लोग खेती के साथ साथ मुर्गी और बकरा पालन का भी जोरो शोरो से व्यवसाय कर रहे हैं। और लाखो रूपए कमा रहे हैं। देश में इन दिनों बहुत से लोग अब खेती के साथ-साथ अधिक कमाई करने के लिए पशुपालन में रूचि दिखा रहे है, क्योकि आज के समय में लोगो के लिए पशुपालन का व्यवसाय अधिक आमदनी देने वाला व्यवसाय बन गया है। ऐसे में आप कम समय में ाचा मुनाफा कमाना चाहते हो तो आप इस नस्ल की बकरी का पालना करके लाखो रूपए कमा सकते हैं।

Also Read This: इस नस्ल के मुर्गी का पालन करके बन जाओगे गरीबपति से अमीरपति, एक अंडे की कीमत जानकर रह जाओगे भौचक्के

घर के आँगन में करे इस नस्ल की बकरी का पालन

घर के आँगन में करे इस नस्ल की बकरी का पालन और कमाए लाखो रूपए। इन दिनों बकरी पालन करने वाले किसानो के बीच बकरी की एक नई नस्ल काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रही है, जिसका पालन सबसे अधिक मांस उत्पादन के लिए किया जाता है, इस नस्ल की बकरी का नाम हैं सोनपरी। सोनपरी बकरी की नस्ल को बैरारी बकरी और ब्लैक बंगाल बकरे को क्रॉस करके तैयार किया गया है। आइये आपको इसके बारे में बताते हैं।

सोनपरी बकरी की खासियत

सोनपरी बकरी की खासियत की बात करे तो इस बकरी बैरारी बकरी और ब्लैक बंगाल बकरे को क्रॉस करके तैयार किया गया है। इसका रंग गहरा भूरा होता है, साथ ही इसकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए इसकी पीठ पर सर से लेकर पूछ तक काले रंग की एक लाइन होती है। साथ ही इस बकरी के गले पर काले रंग का गोल घेरा बना होता है। और इसके सींग पीछे की तरफ मुड़े हुए होते है। आप इससे सोनपरी बकरी की पहचान कर सकते हैं। इस बकरी को पालना भी आसान होता हैं।

इस आसान तरीके से करे सोनपरी बकरी का पालन

सोनपरी बकरी का पालन करने की बात करे तो इसका पालन आप आसानी से कम बजट के साथ कर सकते है। इसे पालने के लिए आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होती हैं। इस नस्ल की बकरी को आप घर के एक छोटे से कोने में भी पालन कर सकते हैं। आपको बता दे की आप सोनपरी समान्य बकरी की तरह ही कर सकते है, इसके लिए आपको कोई विशेष स्थान और तैयारी की जरूरत भी नहीं होती है।

सोनपरी बकरी के पालन से होने वाली कमाई

सोनपरी बकरी के पालन से होने वाली कमाई के बारे में बात करे तो मार्केट में इसकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है क्युकी इस नस्ल की बकरी का मांस खाने में स्वादिष्ट होने के कारण लोग इसको खाना काफी पसंद करते है। सोनपरी नस्ल के एक वयस्क बकरे का वजन लगभग 25 से 30 kg तक होता है। अगर आप इसके एक बकरे को बेचते है तो एक अनुमान के तौर पर आप इसको बेच कर 25 से 30 हजार रूपए में कमा सकते है। इस तरह अगर आप साल में 10 बकरे भी बेचते है तो आप ढाई लाख रुपए से लेकर 3 लाख रूपए तक आसानी से कमा सकते हो। जिससे आप बेच कर मालामाल हो जाओगे।

Related Post

Leave a Comment