सेहत के लिए बहुत अच्छा है लाल केला, मुनाफा भी होता है बम्पर, जाने इसकी खेती के बारे में

Written by Karara Jawab

Published on:

Kheti Kisani News: सेहत के लिए बहुत अच्छा है लाल केला, मुनाफा भी होता है बम्पर, जाने इसकी खेती के बारे में, आप सभी ने लोगो ने पीले केले को देखाऔर उसके बारे में सुना भी होगा तो भी केला भी अच्छा होता है और आज हम आपको लाल केले की खेती को करने के बारे में और जिससे किसानो का सबसे अधिक मुनाफा हो गए आइये आपको इस आर्टिकल के मध्यम से आपको इसकी सारी जानकारिया देते है और केला हमारी सेहत के लिए फायदेमंद फलों में से एक है। केले में भरपूर मात्रा में कैलोरी पाई जाती है।और इसका उपयोग लोग वजन बढ़ाने और पूजा आदि के लिए करते हैं। आपको बता दे की केले की डिमांड पुरे साल ही बनी रहती है जिसकी वजह है कि किसान बड़ी संख्या में केले की खेती करते हैं। लेकिन केले की कई ऐसी किस्म है जिसकी बाजार में सामान्य केले के मुकाबले ज्यादा मांग होती है। जो सामान्य केले के मुकाबले 1.5 से 2 गुना ज्यादा रेट पर भी मार्केट में बिकते हैं।और इन्हीं केलों में से एक है,तो आप लाल केले की खेती कर तगड़ा मुनाफा कमा सकते है।

Also Read – iPhone को पछाड़ने आ रहा OnePlus का शानदार स्मार्टफोन, दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ मिलेगी 5500mAh की तगड़ी बैटरी

करे लाल केले की खेती

हम आपको यह पर मिली हुई जानकारियों के अनुसार बताते है की लाल केले की खेती सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में किया जाता ही और फिर धीरे धीरे दुनिया भर में इसकी खेती का विस्तार हुआ। अमेरिका, वेस्ट इंडीज, मैक्सिको आदि देश में भी अब इस खास केले की खेतीकी किस्मो को लगाया जाता है और अब तो भारत के किसान भी लाल केले की खेती कर रहे हैं। केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, यूपी राज्य में इस केले की खेती खूब हो रही है। इस केला की मांग की एक बड़ी वजह इसमें बीटा कैरोटीन का पाया जाना भी है। ये केला जितना ज्यादा सुंदर दिखता है, उससे कहीं अधिक सुंदर इसका स्वाद होता है। पीले केले की अपेक्षा अधिक औषधीय गुण की वजह से इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है।

लाल केले की खेती के लिए मिट्टी 

यह पर आपको बता दे की केले की खेती के लिए वाली दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है और । झील, नदी, तालाब आदि की किनारे वाली नम भूमि पर केले की रोपाई कर अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते है। और इसके लिए और फिर गड्ढे को गोबर की खाद या जैविक खाद से भर दें।इसके बाद गड्ढे में हल्की सिंचाई कर देना है फिर इसके बाद पौधों की रोपाई शुरू कर दें।और गर्मी के समय 15 से 20 दिन के अंतराल पर, जबकि ठंडी के समय 25 से 30 दिन के अंतराल पर सिंचाई करना जरूरी होता है। सिंचाई छिड़काव विधि से किया जाना ही सबसे सही माना जाता है तो आप इस तरीके से केले के पौधो में सिचाई कर सकते है।

जाने इस खेती से कितनी होगी कमाई 

यह हम बात करे लाल केले की पैदावार की बात करे तो लाल केले की पैदावार पीले केले के मुकाबले काफी अधिक होती है। और इसके एक घमर में लगभग 100 केले लगते हैं। और बाजार में इस केले का रेट 200 रुपए दर्जन यानी 16 रुपए प्रति केला है। अगर किसान इसे थोक भाव में भी बेचे तो तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है। तो एक एकड़ में केले के लगभग 600-700 पेड़ लगाए जा सकते हैं। अगर 500 केले का पेड़ भी अच्छे रहते है और तो एक केले के पेड़ में 5 से 7 घमर निकलते हैं। अगर थोक भाव में किसान 5 रुपए प्रति केले भी बेचे तो 500 रुपए प्रति गुच्छा कमाई होगी और 500 पेड़ में 2500 घमर होंगे। इस तरह किसान साल में 12 लाख 50 हजार रुपए कमा सकते हैं।

Related Post

Leave a Comment