साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ केस दर्ज, भगवान राम और सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप, विरोध के बाद नेटफ्लिक्स से हटी फिल्म

Written by News Desk

Published on:

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ केस दर्ज, भगवान राम और सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप, विरोध के बाद नेटफ्लिक्स से हटी फिल्म, साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। उन पर तमिल फिल्म अन्नपूर्णी (Annapoorani) में भगवान राम और सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप है। इस मामले में इसकी अभिनेत्री नयनतारा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फिल्म के विरोध और कई जगहों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद, अब नेटफ्लिक्स से इसे हटा दिया गया है।

ये भी पढ़े- Honor ने 5G स्मार्टफोन की रंगीन दुनिया में उतारी Magic 6 सीरीज, शानदार कैमरा और दमदार बैटरी से करेगा राज

नयनतारा समेत कई लोगों पर केस दर्ज

फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को लेकर बढ़ते सार्वजनिक आक्रोश के बीच, अभिनेता नयनतारा, फिल्म के निर्देशक, निर्माता और नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। मिली खबर के मुताबिक़ मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक समूह द्वारा एक FIR दर्ज की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, भगवान राम का अपमान किया है और फिल्म के माध्यम से ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा दिया है। ओमती पुलिस स्टेशन में हिंदू सेवा परिषद द्वारा एफआईआर दर्ज की गई थी और इसमें नयनतारा, निर्देशक नीलेश कृष्णा, निर्माता जतिन सेठी और आर रवींद्रन और नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल सहित सात आरोपियों के नाम शामिल है।

ये भी पढ़े- MP News: राष्ट्रिय युवा दिवस आज सामूहिक सूर्य नमस्कार में मुख्यमंत्री ने कहा भारत दुनिया का सबसे युवा देश

जानिए कब रिलीज हुई यह फिल्म

अन्नपूर्णी सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म 29 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू हुई। OTT पर रिलीज होने के एक हफ्ते बाद से ही इस फिल्म के खिलाफ आवाजें तेज होने लगीं। फिल्म में नयनतारा लीड रोल में हैं। फिल्म में उन्होंने मंदिर के पुजारी की बेटी अन्नपूर्णी का रोल प्ले किया है, जो शेफ बनने का सपना पूरा करने के लिए नॉनवेज पकाती है। इस फिल्म की कहानी एक शेफ और उसकी जिंदगी के ईर्द-गिर्द घूमती है। निलेश कृष्णनन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अन्नापूर्णी’ में नयनतारा के अलावा सत्यराज, जय और अच्युत कुमार को भी अहम किरदारों में देखा जा रहा है।
विरोध और कई पुलिस शिकायतों के बाद, अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है। हालांकि इस फिल्म को लेकर यह विवाद ऐसे समय में आया है जब अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर समारोह अब कुछ दिन ही शेष है। आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हो रहा है।

Related Post

Leave a Comment