Tata Punch SUV: Tata की धांसू कार Punch कर्वी लुक से देगी Swift को टक्कर, कम कीमत में मिलेंगे दनदनाते फीचर्स, आज आपको बता दे की ऑटो मोबाइल की लग्जरी की दुनिया में suvs सबसे ज्यादा चलता है और देखा जाये की सेगमेंट वाली गाड़िया लोग जयदा पसंद करते है और भारतीय मार्केट में अगर बात SUVs की आती है तो Tata Motors को इस सेगमेंट का किंग कहा जाता है और Tata ने अबतक भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन SUVs पेश की हैं,और जिसमें से Tata Punch SUV भी एक है। और इस कार ने लॉन्च के बाद से अबतक कंपनी की बिक्री को काफी हद तक बढ़ाया दिया गया और यूजर्स भी इस कार को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में यूजर्स को इस पसंद को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपनी इस कार को अपडेट कर एक नए वेरिएंट में पेश कर दिया है,
Also Read – 9 हजार से भी कम कीमत में मार्केट में भूचाल मचाने आया Lava का 5G स्मार्टफोन, देखे कीमत
देखे Tata Punch SUV के धांसू फीचर्स
आपको इस कार में धांसू फ़ीचर्स देखने को मिलेगा आइये आपको उसके बारे में बताते है और आपको इसके एडवांस फीचर्स जिसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमेटिक हेडलाइटें, वाइपर और क्रूज कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।
Tata Punch SUV की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा
यहा पर आपकी जानकारी के लिए बताये की Tata Punch SUV के परफॉर्मेंस पर कम्पनी ने अलग से ध्यान दिया है और इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है और जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखा गया है। और इसमें सबसे अच्छा CNG इंजन का भी ऑप्शन को रखा गया है और 77 पीएस की पावर के साथ 97 एनएम का टॉर्क पैदा करने की क्षमतारखा जाता है और इसके साथ ही इस कार में आपको पेट्रोल वेरिएंट में 20.09 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज भी मिलता है है, और CNG वेरिएंट में ये कार लगभग 25-57kmpl तक का माइलेज मिल जाता है।
जाने इस कार की कीमत
यह पर आपको Tata Punch SUV को 6.13 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरुम कीमत के साथ मार्केट में पेश किया गया है। और वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 10.20 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।