ट्रक ड्राइवर से औकात पूछने वाले शाजापुर कलेक्टर पर CM यादव का एक्शन, कलेक्टर पद से निष्काषित कर दिया यह पद. हिट एंड रन कानून के विरोध में मंगलवार को ट्रांसपोर्टरों की ओर से देश के विभिन्न राज्यों में बड़ी हड़ताल का आयोजन किया गया था। जिसके चलते मध्य प्रदेश के शाजापुर में ट्रक ड्राइवरों से बात करते हुए कलेक्टर ने ड्राइवरों से उनकी औकात के बारे में बात कर ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया जिसके बाद से ही कलेक्टर की काफी आलोचना हो रही है।
यह भी पढ़े- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रखा अपने घर का नाम “मामा का घर” जानिए क्या है मामला
जानिए CM यादव की कलेक्टर को पद से हटाने के बाद की प्रतिक्रिया
अब मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी शाजापुर कलेक्टर पर कड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को पद से हटा दिया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं। इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है। सीएम मोहन यादव ने यह भी कहा है कि यह सरकार गरीबों की सरकार है, सबके काम का सम्मान होना चाहिए और भाव का भी सम्मान होना चाहिए। जिसके बाद किशोर कन्याल को उपसचिव मध्य प्रदेश शासन बनाया गया है तो वहीं, ऋतू बाफना को शाजापुर कलेक्टर बनाया गया है।
यह भी पढ़े- 2024 महिला एवं बाल विकास विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए निकली बम्पर भर्ती, जल्द करे आवेदन
जानिए क्या था औकात बताने का मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पप्पू का कहना था कि कलेक्टर साहब ने ड्राइवर को भड़काने का काम किया था। पप्पू अहिरवार का कहना था कि हम ड्राइवर लोग हमारी समस्या से कलेक्टर साहब को अवगत करवा रहे थे तभी कलेक्टर साहब मेरे ऊपर भड़क गए और मेरी औकात के बारे में बात करने लगे।