Business Idea: यह 4 बिजनेस आईडिया करायेगे लपक झपक कमाई गर्मी में रहती है खूब डिमांड

Written by Karara Jawab

Published on:

Business Idea: यह 4 बिजनेस आईडिया करायेगे लपक झपक कमाई गर्मी में रहती है खूब डिमांड, आज के समय मे सभी लोगों को खास तौर पर युवाओ को अपना खुद का कुच्छ काम शुरू करन होता है जिसमे की हम आपको बता दे की इंडिया मे जो कुछ छोटे बिज़नेस ग्रो कर रहे है जिससे की आपको अच्छा पैसा मिल सकता है इसलीये आपको बता दे की हमारे बटीए हुआए इन 4 छोटे बिज़नेस से आप अच्छा पैसा कमा सकते हो जिसमे की आपको न ही ज्यादा खर्चा करना होंगा और न ही ज्यादा मेहनत करनी होंगी। हम आपको बता दे की भारत मे ये स्मॉल बिज़नेस बहुत ही तेजी से आगे बाद रहे है, तो चलिए जानते है बिज़नेस के बारे मे……

Also Read – घर बैठे बैठे महिलाये कर सकती है ये सॉलिड बिजनेस मुनाफा भी होगा और मेहनत भी कम लगेगी

1. ब्रेकफास्ट ज्वाइंट

आपको तो पता ही है की आज के समय मे बहुत से लोग ऐसे है जो की घर से दूर रहते है जो की वे टिफिन लगाते है जिससे की उन्हे ब्रेकफ़ास्ट लंच डिनर बनाना न पड़े इसलीये ये बिज़नेस भी अच्छा साबित हो सकता है आपके लिए, वैसे भी आज के समय मे लोगों को बाहर की चीजे खाने मे ज्यादा पसंद आती है. इस बिज़नेस में जब तक अच्छा भोजन परोसा जाएगा तब तक आपके पास ग्राहकों की कमी कभी नहीं होगी। बेशक, एक स्टार्ट-अप बिज़नेस (Start-up) के लिए आपके पास बहुत से खाने के विकल्प (Food options) या बड़ी मेन्यू-लिस्ट होने की ज़रूरत नहीं है। इसकी शुरुआत केवल खाने के कुछ विकल्पों के साथ की जा सकती है, जैसे कि पारंपरिक नाश्ता जिसके साथ स्नैक्स (Snacks) भी रखे जा सकते है। अगर आपके पास फण्ड की कमी है तो आप बिज़नेस लोन भी ले सकते हैं।

2. जूस पॉइंट या शेक काउंटर का बिज़नेस

हम आपको बता दे की गर्मियों के दिनों मे सबसे ज्यादा जूस आदि जो पीने योग्य चीजे होती है उनका बिज़नेस ज्यादा अच्छा होता है लेकीन आप जूस को भी मौसमों के हिसाब से बेच सकते है जिससे की आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है आपको हम बता दे की जैसे-जैसे लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हो रहे हैं, वैसे-वैसे सॉफ्ट ड्रिंक्स के विकल्प के रूप में ताज़ा जूस (Fresh Juice) एक स्वस्थ कोल्ड ड्रिंक के तौर पर उभर रहा है। यह लोगों को भी बहुत ही ज्यादा पसंद आा रहा है इसी वजह से जूस के व्यवसायों ने भारत में अपनी सफ़ल छोटे बिज़नेस के रूप में जगह बनाई है।

3. सिलाई और कढ़ाई का बिज़नेस

हम आपको बता दे की आज का समय ऐसा है जिसमे हर कोई पैसा कमाने की ही सोच रखता है जिसमे कौन सा काम छोटा या बढ़ है इससे कोई मतलब नहीं होता है एसा ही बिज़नेस हम आपके लिए लाए है जो की आपको अच्छा पैसा कमाने का जरिया बन सकता है, आपको तो पता ही है की कपड़े कितने जरूरी होते है,जिसमे सिलाई और कढ़ाई का बिज़नेस स्टार्ट-अप बिज़नेस के रूप में हमेशा से चलता आ रहा है। आमतौर पर यह बिज़नेस घरों में ही खोल लिया जाता है और इन लोगों को बुटीक की ओर से ऑर्डर मिलता है। जैसे की ये बिज़नेस बहुत ही पुराना है इसलिए इसे बड़े स्तर पर भी करने में ज़्यादा जोखिम नहीं है। विशेष रूप से बड़े शहरों में, जहां सिलाई – कढ़ाई की बहुत मांग है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आप लोन भी ले सकते है।

4. फोटोग्राफी का बिज़नेस

आप सभी को ही पता है की आज का युग सोशल मीडिया का है जिसमे लोगों को वायरल होने से ही पैसे मिल जाते है ईसीए आपको बता दे की अगर अपपकों भी फोटोग्राफी का शौक है तो आप इस बिज़नेस को कर के भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है क्युकी आज के समय मे मॉडलिंग, वीडियो बनाना, फ़ोटो शूट आदि बहुत कुच्छ कीया जाता है जिससे की फोटोग्राफर को भी अच्छे पैसे मिल जाते है, बस आपको इसे एक पेशा बनाने और एक व्यवसाय के रूप में आगे बढ़ाने के लिए अपने शौक पर कुछ अतिरिक्त समय लगाने की आवश्यकता होती है। फोटोग्राफी (Photography) उन शौक में से एक है जो पेशे में बदला जा सकता है। इसके लिए एकमात्र निवेश एक बेहतर कैमरा होगा, जिससे फोटोग्राफी की जाएगी। बाकी सब आपकी सटीकता और तस्वीरें लेने का टैलेंट है जो आपको एक अच्छा फोटोग्राफर बना देगा।

Related Post

Leave a Comment