धांसू फीचर्स के साथ Yamaha की इस बाइक ने मार्केट में मचाया तूफ़ान, पावरफुल इंजन के साथ जानिये इसकी कीमत

Written by News Desk

Published on:

ऑटोसेक्टर में यामाहा की स्पोर्ट्स बाइक्स का दबदबा रहता हैं। हर कोई इस बाइक का दीवाना होता हैं। भारतीय बाजार में अपना दबदबा कायम रखने के लिए यामाहा ने मार्केट में अपनी शानदार बाइक को लांच कर दिया हैं। यामाहा ने मार्केट में MT-15 का नया अपडेटेड वर्जन लांच कर दिया हैं।  इसमें फ्रंट व रियर साइड पर क्रमशः 100/80-17M/C 52P (ट्यूबलैस) और 140/70R-17M/C 66H (रेडियल ट्यूबलैस) साइज़ के टायर्स फिट किए हुए हैं। आइये आपको इसके बारे में बताते है।

Also Read This: स्पोर्टी लुक वाली TVS के सामने Hero और Honda की हुई बोलती बंद, मिलेंगे झमाझम फीचर्स

Yamaha MT-15 Look And Design

यामाहा MT-15 की डिज़ाइन की बात करे तो कंपनी ने इसमें स्पोर्टी लुक देने के लिए नए और आकर्षक ग्राफ़िक्स दिए गए हैं। Yamaha ने मार्केट में MT-15 का नया अपडेटेड मॉडल लांच कर दिया है। इसमें आपको अपडेटेड इंजन के साथ और भी स्टाइलिश लुक मिल रहा है। यामाहा एमटी 15 वी2 मोटरसाइकिल में एलईडी हेडलाइट व टेललाइट, एलईडी पोज़िशन लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर व टैकोमीटर, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम दिए हैं जो लोगो को दीवाना बना रहा हैं।

Yamaha MT-15 Powerful Engine

Yamaha MT-15 Powerful Engine की बात करे तो इसमें आपको इस मोटरसाइकिल में 155 cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक एसओएचसी 4-वॉल्व इंजन दिया गया है जो वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (वीवीए) टेक्नोलॉजी के साथ आता है। जो कि 10,000rpm पर 18.1hp का पावर और 7,500rpm पर 14.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट में सक्षम है। इस स्पोर्टी लुक वाली बाइक में 10 लीटर की फ्यूल टैंक केपेसिटी मिलती है।

Yamaha MT-15 Features

Yamaha MT-15 Features के फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें आपको एलईडी Headlight व टेललाइट, एलईडी Position लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर व टैकोमीटर, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, Digital फ्यूल गॉज, गियर पोज़िशन इंडिकेटर, फ्यूल कंज़म्प्शन इंडिकेटर, वीवीए इंडिकेटर, साइडस्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, वाय-कनेक्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Yamaha MT-15 में आपको फीचर्स के तौर पर डुअल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। आइये इसके कीमत के बारे में बताते हैं।

Yamaha MT-15 Price

Yamaha MT 15 तीन वेरिएंट स्टैंडर्ड, डीलक्स और मोटोजीपी एडिशन में आती है। इसकी कीमत के बारे में बात करे तो यामाहा एमटी15 वी2.0 मोटरसाइकिल की कीमत 1.67 लाख रुपये से शुरू होती है और 1.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यामाहा एमटी15 वी2.0 मोटोजीपी एडिशन की प्राइस 1.72 लाख रुपये है। एमटी 15 वी2 का वजन 139 kg हैऔर इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 L है।

Related Post

Leave a Comment