Kheti Kisani: ये है रोगो से लड़ने वाली फल की खेती, होगा लाखो का मुनाफा

Written by Karara Jawab

Published on:

Kheti Kisani: ये है रोगो से लड़ने वाली फल की खेती, होगा लाखो का मुनाफा, अब हम आप से ऐसी खेती के बारे में बताने जा रशे है ज की ओषधि से भरपूर होती है और हमारे शरीर के रोगो से लड़ने में बहुत ज्यादा फायदेमंद भी होती है और इसे घर के मसाले में भी उपयोग किया जाता है और साथ में दवाई के रूप में भी उपयोग किया जाता है और हमारे भारत में पूजा के लिए भी उपयोग में लाया जाता है और यह सदाबहार फल है और इसी कारण इसकी मार्किट में हमेशा डिमांड बनी रहती है इसलिए किसानो को इसकी खेती करने से लाखो का ुनाफ़ा होगा आइये इसकी खेती करने के बारे में विस्तृत रूप से जानते है

Also Read – Business Idea: खाली पिली बैठे है तो शुरू करे यह बिजनेस, मुनाफा इतना की बोलोगे अच्छा हुआ नौकरी नहीं की

कैसे करे खेती की तैयारी 

अगर आप लौंग की खेती करना चाहते हैं, तो एक दिन पहले इसके बीज को पानी में भिगोकर रखें. और इसके बाद बीज के ऊपर के छिलके को हटा दें और फिर बुवाई करें. 10 सेंटीमीटर की दूरी पर इसकी बुवाई की जाती है. वहीं, इसके खेत में हमेशा जैविक खाद का ही इस्तेमाल कर सकते है।

लौंग की खेती के लिए कैसे मिट्टी होना चाहिए 

हमारे भारत में लॉन्ग की खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी की जरुरत होती है और इसके लिए नम कटिबंधीय जलवायु की आवश्यकता होती है।और इसकी खेती को जलभराव वाली भूमि में नहीं रहना चाहिए ।और जलभराव की स्थिति में इसके पौधों के खराब होने की स्थिति बढ़ जाती है।

जाने लौंग की खेती करने का सही समय 

अगर आप लॉन्ग की खेती को करने के लिए सही समय जानना चाहते है तो देखिये लौंग के पौधों के विकास के लिए 10 डिग्री सेंटीग्रेड से ज्यादा का तापमान होना चाहिए. वहीं उसके पेड़ के वृद्धि में 30 से 35 डिग्री तक तापमान की आवश्यकता होती है. ठंडे स्थानों पर इसकी खेती करने से बचना चाहिए वरना किसानों को भारी नुकसान हो सकता है. इसकी खेती करने के लिए सही समय मॉनसून है

जाने लौंग की खेती से कमाई

लोग के पौधो को तैयार होने में कम से कम 5 साल का समय लगत है और फिर उसके बाद ही बह फल देना शुरू कर देते है और इसके एक छोटे पेड़ में दो से तीन किलो तक फल देता है और ऐसे जैसे यह पौध बड़ा हो जाता है तो भी 8 से 10 किलो फल देना शुरू कर देता है और यह एक बार लगाने के बाद यह सालो साल फल देते रहते है और यह बाजार में 800 से 1000 रूपय तक बिकता है और एक एकड़ के खेत में 100 से अधिक पौधे तैयार हो जाते है। इस हिसाब से किसान भाई लौंग की खेती कर 3-4 लाख तक कमाई कर सकता है।

Related Post

Leave a Comment