MP News: मध्यप्रदेश सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है और अब ज्यादातर फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कर रही है। इसी कड़ी में अब सरकार ने तुअर (अरहर) की खरीद का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस बारे में अपने आधिकारिक X (ट्विटर) हैंडल से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में तुअर की खरीद ₹7550 प्रति क्विंटल के MSP पर की जाएगी। इससे किसानों को करोड़ों का फायदा होगा और भुगतान सीधा उनके बैंक खाते में जमा किया जाएगा।
यह भी पढ़िए :- बिना इन्वेस्टमेंट के कमाई का धांसू मौका! खाली जगह लगाए टावर और हर महीने कमाएं मोटा पैसा
बाजार से ज्यादा कीमत पर होगी खरीद
फिलहाल मध्य प्रदेश की मंडियों में तुअर का बाजार मूल्य MSP से काफी कम है, जिससे किसानों को घाटा हो रहा था। 20 मार्च को होशंगाबाद के पिपरिया में तुअर की सबसे ऊंची कीमत ₹7670 प्रति क्विंटल रही, जबकि प्रदेश में औसत कीमत ₹6647 प्रति क्विंटल थी। ऐसे में सरकार का यह कदम किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।
43 जिलों में होगी खरीद, 9 अरब से ज्यादा होगा भुगतान
राज्य सरकार ने 43 जिलों में तुअर की खरीद का लक्ष्य रखा है, जिसके तहत 1,27,000 मीट्रिक टन (12,70,000 क्विंटल) तुअर खरीदी जाएगी। इस पर कुल 9 अरब रुपये से ज्यादा का भुगतान किसानों को मिलेगा।
किसानों की आय बढ़ाने की पहल
मध्य प्रदेश का मौसम तुअर की खेती के लिए अनुकूल माना जाता है। इसके लिए 18 से 38 डिग्री सेल्सियस तापमान और दोमट या बलुई मिट्टी सबसे अच्छी होती है। सरकार घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देकर दालों के आयात को कम करने की योजना बना रही है। 2024-25 खरीफ विपणन वर्ष में तुअर की खरीद राज्य सहकारी विपणन महासंघ, भोपाल के जरिए होगी।
यह भी पढ़िए :- MMJKY Scholarship: छात्रों के लिए मुफ्त में कॉलेज की पढाई, यहाँ से करें आवेदन
सीएम का ट्वीट – तुअर किसानों को बड़ा तोहफा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट कर लिखा –
“मध्य प्रदेश के तुअर उत्पादक किसानों को बड़ी सौगात! खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में 43 जिलों के पंजीकृत किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹7550 प्रति क्विंटल पर तुअर की खरीद की जाएगी।”
किसान भाइयों के लिए यह बड़ा मौका है, जल्द ही अपनी तुअर सरकार को बेचकर इस योजना का लाभ उठाएं!