खबर है कि Apple अपना फोल्डेबल iPhone बनाने में लगा हुआ है। और अगर खबरों पर यकीन करें, तो इस फोल्डेबल iPhone में डिस्प्ले पर कोई क्रीज़ नहीं दिखेगा। इसके लिए कंपनी एक खास, नया हिंज मैकेनिज्म लाएगी। इसमें लिक्विड मेटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा, जो अभी के फोल्डेबल फोन से कई गुना बेहतर है।
यह भी पढ़िए :- Vivo ने लाया कैमरे का बादशाह ब्रांड न्यू स्मार्टफोन, लग्जरी फीचर्स और पॉवरफुल स्पेसिफिकेशन्स
लिक्विड मेटल हिंज के फायदे:
लिक्विड मेटल हिंज टेक्नोलॉजी के बारे में कहा जा रहा है कि इससे डिवाइस की मजबूती बढ़ेगी। और साथ ही, फोल्डेबल फोन के डिस्प्ले पर दिखने वाली क्रीज़ की समस्या भी काफी हद तक कम हो जाएगी।
डिस्प्ले में कम क्रीज़ होने से, इसका विज़ुअल एक्सपीरियंस दूसरे फोल्डेबल फोन से बेहतर होगा। लिक्विड मेटल हिंज के इस्तेमाल से, ये आने वाला डिवाइस मजबूत भी होगा और इसका डिज़ाइन भी एकदम धांसू होगा।
लिक्विड मेटल इतना खास क्यों है?
लिक्विड मेटल टेक्नोलॉजी Apple के लिए नई नहीं है। कंपनी पहले लिक्विड मेटल को छोटे-मोटे पार्ट्स में इस्तेमाल करती थी, जैसे SIM इजेक्टर टूल। लेकिन ये पहली बार है कि कंपनी इतने ज़रूरी पार्ट में और इतने बड़े पैमाने पर लिक्विड मेटल का इस्तेमाल करने जा रही है।
अभी के फोल्डेबल फोन में क्रीज़ सबसे बड़ी समस्या है:
मार्केट में जो फोल्डेबल स्मार्टफोन मौजूद हैं, उनमें कंपनियों ने मजबूती में तो काफी सुधार किया है। लेकिन, डिस्प्ले क्रीज़ की समस्या को अभी तक हल नहीं कर पाई हैं। अब Apple दावा कर रहा है कि वो अपने फोल्डेबल iPhone में लिक्विड मेटल का इस्तेमाल करके इस समस्या को दूर करेगा, तो ये देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इसमें कितनी सफल होती है।
फोल्डेबल iPhone कब लॉन्च होगा?
Apple के फोल्डेबल iPhone के लॉन्च की बात करें, तो ये 2026 के अंत तक हो सकता है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोल्डेबल iPhone अब न्यू प्रोडक्ट इंट्रोडक्शन (NPI) फेज में पहुंच चुका है। इसका मास प्रोडक्शन 2026 की दूसरी छमाही में शुरू होने की संभावना है।
यह भी पढ़िए :- स्लिम बॉडी के साथ एकदम स्मूथ चलने वाला Vivo का दमदार स्मार्टफोन, कम कीमत में मिल रहे अग्रेसिव फीचर्स
ये मार्केट में Samsung, Google और Huawei के फोल्डेबल फोन को सीधी टक्कर देगा। Apple के आने वाले फोल्डेबल डिवाइस की कीमत Samsung से 20% तक ज्यादा हो सकती है।
कीमत कितनी होगी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple के फोल्डेबल iPhone की कीमत $2,000 (लगभग ₹1.70 लाख) से $2,500 (लगभग ₹2.14 लाख) के बीच हो सकती है। ये कंपनी का अब तक का सबसे महंगा iPhone मॉडल होगा।