भैया, 2025 तो स्मार्टफोन वालों के लिए एकदम झक्कास रहने वाला है। अभी तो दो ही महीने बीते हैं और मार्केट में इतने धांसू फ़ोन आ गए हैं। और अब iQOO भी अपना नया फ़ोन, iQOO Neo 10R, लेकर आ रहा है।
ये फ़ोन 11 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा, और ये 5G फ़ोन है। इसके बारे में बहुत दिनों से खबरें आ रही थीं, और अब कंपनी ने भी लॉन्च डेट बता दी है।लॉन्च से पहले ही iQOO ने इस फ़ोन के बारे में काफी कुछ बता दिया है। ये फ़ोन अमेज़न इंडिया और iQOO की वेबसाइट पर मिलेगा।
यह भी पढ़िए :- iPhone जैसे लुक और डिजिटल फीचर्स के साथ पेश हुआ Samsung का चमचमाता स्मार्टफोन, देखे कीमत
iQOO Neo 10R के धांसू फीचर्स
भैया, इस फ़ोन में एकदम फ्लैगशिप लेवल परफॉरमेंस मिलेगा। लीक्स के हिसाब से, ये फ़ोन 90fps तक स्टेबल परफॉरमेंस देगा। इस फ्रेम रेट पर आप 5 घंटे तक आराम से भारी काम कर सकते हो।
iQOO Neo 10R display
इस फ़ोन में 6.78 इंच का 1.5K डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 2000Hz होगा। गेमिंग वालों को तो एकदम मज़ा आ जाएगा, क्योंकि इसमें ई-स्पोर्ट्स मोड भी मिलेगा।
लीक्स के हिसाब से, iQOO Neo 10R में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट होगा। ये 4nm टेक्नोलॉजी पर बना प्रोसेसर है, जिससे बैटरी कम खर्च होगी। AnTuTu पर इस फ़ोन का स्कोर 1.7 मिलियन से भी ज्यादा है।
यह भी पढ़िए :- iphone पर काला साया बनकर आया Realme का जादूगर स्मार्टफोन, लेटेस्ट डिजाइन में पावरफुल स्पेसिफिकेशन
iQOO Neo 10R camera
कैमरे की बात करें तो, इसमें चौकोर कैमरा मॉड्यूल होगा, और पीछे दो कैमरे होंगे। LED फ्लैश के साथ OIS लेबल का कटआउट भी होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
लीक्स के अनुसार, iQOO Neo 10R में 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिल सकता है। कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत नहीं बताई है, लेकिन अंदाज़ा है कि ये फ़ोन 35,000 रुपये के बजट में लॉन्च हो सकता है। ऑफर वगैरह मिलाकर ये 30,000 रुपये के आसपास मिल जाएगा।