दिग्गजों को टक्कर देने आये Nubia Neo 3 सीरीज के दो नए धांसू फ़ोन, कम कीमत में बम आवाज

दिग्गजों को टक्कर देने आये Nubia Neo 3 सीरीज के दो नए धांसू फ़ोन, कम कीमत में बम आवाज

ZTE की Nubia कंपनी ने अपनी Neo 3 सीरीज में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनके नाम हैं Nubia Neo 3 5G और Nubia Neo 3 GT। Nubia Neo 3 GT में Unisoc T9100 चिपसेट लगा है। इस फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 50MP का मेन कैमरा है। वहीं, Nubia Neo 3 5G फ़ोन में Unisoc T8300 चिपसेट दिया गया है। इसमें 8GB RAM और 120Hz रिफ्रेश रेट है। चलिए, इनके दाम और बाकी खास फीचर्स के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़िए :- Samsung Galaxy S24 Ultra पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट! मात्र इतनी कीमत में खरीदने का मौका

Nubia Neo 3 5G और Nubia Neo 3 GT की कीमत

Nubia Neo 3 GT का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल फिलीपींस में PHP 12,999 (लगभग ₹19,000) में लॉन्च हुआ है। ये फ़ोन इलेक्ट्रो येलो और इंटरस्टेलर ग्रे रंग में मिलेगा।

वहीं, Nubia Neo 3 5G फ़ोन दो कॉन्फ़िगरेशन में आता है। इसका शुरुआती मॉडल 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ है, जिसकी कीमत PHP 7,999 (लगभग ₹12,000) है। इसका 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल PHP 9,999 (लगभग ₹15,000) में मिलेगा। कंपनी ने इसे तीन रंगों में लॉन्च किया है: साइबर सिल्वर, शैडो ब्लैक और टाइटेनियम गोल्ड। ये फ़ोन LAZADA पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं।

Nubia Neo 3 5G और Nubia Neo 3 GT के फीचर्स

Nubia Neo 3 GT में 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1300 nits और रिफ्रेश रेट 120Hz है। पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। इसमें Unisoc T9100 चिपसेट लगा है और 6,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 80W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़िए :- मक्खन जैसा डिस्प्ले और परफॉरमेंस देने वाला Vivo का धांसू स्मार्टफोन, देगा फोटोग्राफी का असली मज़ा

Nubia Neo 3 5G में 6.8 इंच का LCD डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1000 nits है। ये फ़ोन भी 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें 20GB RAM दी गई है, जिसमें 8GB फिजिकल RAM और 12GB वर्चुअल RAM शामिल है। इसमें भी 6,000mAh की बड़ी बैटरी है, लेकिन इसमें 33W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कुल मिलाकर, ये दोनों फ़ोन अपने-अपने प्राइस रेंज में बढ़िया फीचर्स देते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment